नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की कल होने वाली बैठक में खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य को मंजूरी दी जा सकती है। ऐसी संभावना है कि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 200 रुपए बढ़ाकर 1,750 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा। यह कदम बजट में किसानों को उनकी उपज लागत का कम-से-कम डेढ़ गुना मिलना सुनिश्चित करने की घोषणा के अनुरूप है।
चौदह खरीफ फसलों में से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में अधिकतम वृद्धि रागी में होने की संभावना है। इसका एमएसपी 900 रुपए बढ़ाकर 2,700 रुपए प्रति क्विंटल किया जा सकता है।
पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल अपनी अगली बैठक में एमएसएमपी में कम-से-कम डेढ़ गुना वृद्धि को मंजूरी देगा। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि जिन खरीफ फसलों में एमएसपी पहले से उत्पादन लागत का डेढ़ गुना है, उसमें वृद्धि मामूली होगी। लेकिन धान, रागी और मूंग जैसी फसलों के एमएसपी में तीव्र वृद्धि होगी। इन फसलों का एमएसपी लागत का 150 प्रतिशत से कम है।