नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के लिए 2 लाख इलेक्ट्रिक बस की खरीद के लिए कम ब्याज पर वित्त पोषण को लेकर जापान की निवेश कंपनी सॉफ्टबैंक से बातचीत की जा रही है।
उन्होंने कहा, हम सार्वजनिक परिवहन के लिए 2 लाख इलेक्ट्रिक बस चाहते हैं। गडकरी ने यह भी कहा कि कम ब्याज दर पर वित्त पोषण वैसा ही है, जैसा कि सरकार ने बंदरगाह जेएनपीटी के मामले में किया। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक परिवहन के टिकट भाड़े में 20 प्रतिशत कमी का लक्ष्य है।
भारत में जन्मे राजीव मिश्रा सॉफ्टबैंक के निदेशक
जापान की सॉफ्टबैंक ने भारत में जन्मे राजीव मिश्रा को अपने निदेशक मंडल में निदेशक के तौर पर शामिल किया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर निदेशक मंडल के नए सदस्यों की सूची जारी की, जिसमें मिश्रा का नाम भी शामिल है।
वह अभी सॉफ्टबैंक इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। हालांकि मिश्रा की नियुक्ति पर शेयरधारकों से अनुमति ली जानी है, जो कंपनी की 21 जून को होने वाली वार्षिक आम सभा के दौरान ली जाएगी।