नई दिल्ली। सरकार ने घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को मोटर कारों, बसों, लॉरियों और मोटरसाइकिलों में इस्तेमाल होने वाले कुछ खास किस्म के नए नूमैटिक टायरों के आयात पर प्रतिबंध लगाया। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘नए नूमैटिक टायरों की आयात नीति.को मुक्त से प्रतिबंधित के रूप में संशोधित किया गया है। किसी वस्तु को प्रतिबंधित श्रेणी में रखने का अर्थ है कि उसके आयात के लिए किसी निर्यातक को डीजीएफटी से लाइसेंस या अनुमति लेनी होगी।
इससे पहले इन टायरों के आयात पर कोई प्रतिबंध नहीं था। घरेलू टायर उत्पादक कंपनियां काफी पहले से ऐसे किसी कदम को उठाने की मांग कर रही थीं। इंडस्ट्री चीन जैसे देशों से बढ़ते टायर आयात को लेकर अपनी चिंताएं लगातार सरकार के साथ साझा कर रही थीं। जिन टायरों पर प्रतिबंध लगा है उसमें स्टेशन वैगन, रेसिंग कार, बस, ट्रक, स्कूटर, ट्यूबलेस टायर और साइकिल के टायर शामिल हैं। 2019-20 में अप्रैल से फरवरी के बीच ऐसे टायरों का आयात 26 करोड़ डॉलर के पार हो गया था।