Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नारियल उत्‍पादकों को मिला नए साल का तोहफा, सरकार ने 2018-19 के लिए कोपरा का MSP 2,170 रुपए/क्विंटल तक बढ़ाया

नारियल उत्‍पादकों को मिला नए साल का तोहफा, सरकार ने 2018-19 के लिए कोपरा का MSP 2,170 रुपए/क्विंटल तक बढ़ाया

नारियल उत्पादकों को राहत प्रदान करते हुए सरकार ने शुक्रवार को 2018-19 सत्र के लिए कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,170 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 9,521-9,920 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : December 28, 2018 18:23 IST
coconut growers
Photo:COCONUT GROWERS

coconut growers

नई दिल्ली। नारियल उत्पादकों को राहत प्रदान करते हुए सरकार ने शुक्रवार को 2018-19 सत्र के लिए कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2,170 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 9,521-9,920 रुपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह फैसला किया गया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोला कोपरा का एमएसपी 2018-19 के सत्र के लिए 2,170 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 9,920 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। यह पिछले साल 7,750 रुपए प्रति क्विंटल था। 

इसी तरह मिलिंग कोपरा का एमएसपी 2,010 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 9,521 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है, जो पिछले साल 7,511 रुपए प्रति क्विंटल था। यह मंजूरी सरकार को मूल्य पर सलाह देने वाले निकाय कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर दी गई है। 

सीएसीपी उत्पादन की लागत, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेल कीमतों के रुख, कोपरा और नारियल तेल की कुल मांग और आपूर्ति, कोपरा के प्रसंस्करण की लागत और उपभोक्ताओं पर एमएसपी में वृद्धि के प्रभाव के आधार पर समर्थन मूल्य बढ़ाने की सिफारिश करता है। 

भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नाफेड) तथा भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) नारियल उत्पादक राज्यों में मूल्य समर्थन परिचालन के लिए केंद्रीय नोडल एजेंसियों की भूमिका निभाती रहेंगी। देश में नारियल के बागान का क्षेत्र 20.82 लाख हेक्टेयर क्षेत्र है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार प्रति हेक्टेयर औसतन 11,505 नारियल का उत्पादन होता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement