Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एनपीए समस्या का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता, जेटली ने कहा- बैंकिंग सिस्टम पर डाल रही बुरा असर

एनपीए समस्या का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता, जेटली ने कहा- बैंकिंग सिस्टम पर डाल रही बुरा असर

जेटली ने कहा है कि सरकार बैंकों के फंसे कर्ज के मुद्दे के समाधान को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है। जेटली ने कहा NPA बैंकिंग प्रणाली पर बुरा असर डाल रही है।

Dharmender Chaudhary
Published on: April 25, 2017 16:38 IST
NPA समस्या का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता, जेटली ने कहा- बैंकिंग सिस्टम पर डाल रही बुरा असर- India TV Paisa
NPA समस्या का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता, जेटली ने कहा- बैंकिंग सिस्टम पर डाल रही बुरा असर

जेटली ने कहा कि एनपीए की समस्या 20–30 बड़े खातों में ही ज्यादा है। उन्होंने कहा, यह ऐसी समस्या नहीं है जो हजारों खातों में फैली हो और भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए 20 से 30 खातों की समस्या का हल करना असंभव नहीं है। अतएव यह अजेय समस्या नहीं है। मैं समझता हूं कि यह लंबे समय से बनी हुई है और यह हमारे उपर बुरा असर डाल रही है।

उन्होंने कहा, यह बैंकों में नेतृत्व गुणवत्ता के मामले में अवरोध नहीं है बल्कि यह उस माहौल से जुड़ी बाधा है जिसमें बैंक नौकरशाही काम करती है। मैंने देखा है कि बैंक निर्णय लेने में पर्याप्त रूप से मुखर नहीं हैं क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार निरोधक कानून अब भी उदारीकरण से पहले के माहौल में बना कानून है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक कानून की मूलभूत खामियों में एक रहा है फैसला करने की त्रुटिपूर्ण व्यवस्था। संसदीय समिति ने एकमत से इसे दुरूस्त करने की सिफारिश की है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement