Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार सोमवार से बेचेगी सोना, 2934 रुपए प्रति ग्राम की दर से आप भी खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्‍ड बांड

सरकार सोमवार से बेचेगी सोना, 2934 रुपए प्रति ग्राम की दर से आप भी खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्‍ड बांड

सरकार ने सॉवरेन गोल्‍ड बांड की नई श्रृंखला के लिए कीमत 2934 रुपए प्रति ग्राम तय की है। यह बांड सोमवार यानि 6 नवंबर से खरीदारी के लिए उपलब्‍ध होंगे।

Abhishek Shrivastava
Updated : November 04, 2017 12:54 IST
सरकार सोमवार से बेचेगी सोना, 2934 रुपए प्रति ग्राम की दर से आप भी खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्‍ड बांड
सरकार सोमवार से बेचेगी सोना, 2934 रुपए प्रति ग्राम की दर से आप भी खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्‍ड बांड

नई दिल्‍ली। सरकार ने सोमवार से गोल्‍ड की सेल शुरू करने का फैसला किया है। सरकार ने सॉवरेन गोल्‍ड बांड (एसजीबी) की नई श्रृंखला के लिए कीमत 2934 रुपए प्रति ग्राम तय की है। यह सॉवरेन गोल्‍ड बांड सोमवार यानि 6 नवंबर से खरीदारी के लिए उपलब्‍ध होंगे। इन बांड की बिक्री बुधवार तक की जाएगी।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले व ​डिजिटल भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से छूट देने का भी फैसला किया है। बयान के अनुसार सॉवरेन गोल्‍ड बांड में ग्राहकी की अगली अवधि 7-9 नवंबर 2017 रहेगी और इसमें निर्गम मूल्य 2934 रुपए प्रति ग्राम होगा।  तय कार्यक्रम के अनुसार अब नौ अक्‍टूबर से 27 दिसंबर के बीच हर सप्ताह सोमवार से बुधवार को ग्राहकी की जा सकेगी।  बांड का सेटलमेंट खरीदारी वाले हफ्ते से अगले हफ्ते के पहले कार्यदिवस में किया जाएगा।

वर्तमान सॉवरेन गोल्‍ड बांड कार्यक्रम की पहली श्रृंखला 11 अक्‍टूबर को बंद हुई थी। स्‍कीम के तहत, बांड को एक ग्राम यूनिट में खरीदा जा सकता है। बांड में निवेश की सीमा को न्‍यूनतम निवेश एक ग्राम और एक वित्‍त वर्ष में एक व्‍यक्ति द्वारा अधिकतम 500 ग्राम तक तय किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement