Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने पांचवे दौर की कोयला खानों की नीलामी टाली, नहीं मिल रहा था अच्‍छा रेस्‍पांस

सरकार ने पांचवे दौर की कोयला खानों की नीलामी टाली, नहीं मिल रहा था अच्‍छा रेस्‍पांस

नीलामीकर्ताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने से सरकार ने कोयला खानों की पांचवें दौर की नीलामी रद्द कर दी है।

Manish Mishra
Published : August 07, 2017 14:27 IST
सरकार ने पांचवे दौर की कोयला खानों की नीलामी टाली, नहीं मिल रहा था अच्‍छा रेस्‍पांस
सरकार ने पांचवे दौर की कोयला खानों की नीलामी टाली, नहीं मिल रहा था अच्‍छा रेस्‍पांस

नई दिल्ली नीलामीकर्ताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने से सरकार ने कोयला खानों की पांचवें दौर की नीलामी रद्द कर दी है। नीलामीकर्ताओं के लिए जारी एक नोटिस में सरकार ने कहा कि निविदा दस्तावेज में उल्लेखित प्रावधान संख्या 3.3.2B के अनुसार कोयला खानों की पांचवे दौर की नीलामी के लिए निविदा प्रक्रिया को खत्म किया जा रहा है। इस प्रकार छह कोयला खानों की निविदा प्रक्रिया रद्द हो गई है।

यह भी पढ़ें : Jaypee ग्रुप में 2 महीने पहले किया गया निवेश दोगुना बढ़ा, साल अंत तक इससे भी ज्यादा तेजी की उम्मीद

एक सरकारी अधिकारी के अनुसार, पांचवे दौर की इस नीलामी को इसलिए रद्द किया गया है क्योंकि इस्पात उद्योग बुरी हालत में है जिसकी वजह से नीलामीकर्ताओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इस दौर में सरकार झारखंड की बराहमडीह, चोरीतांड तिलिया, जोगेर और खस जोगेर, राबोडीह ओसीपी और रोहणे एवं मध्य प्रदेश की उरतन नॉर्थ खानों की नीलामी करने वाली थी।

यह भी पढ़ें : iPhone SE पर मिल रहा है भारी डिस्‍काउंट, सिर्फ 14,990 रुपए होगी खरीद की कीमत

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement