Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने 3 एचएमटी यूनिट को बंद करने का लिया फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा आकर्षक वीआरएस

सरकार ने 3 एचएमटी यूनिट को बंद करने का लिया फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा आकर्षक वीआरएस

सरकार ने एचएमटी की घाटे में चल रही तीन यूनिट को बंद करने का फैसला किया है। इन यूनिट के हजारों कर्मचारियों को आकर्षक वीआरएस दिया जाएगा।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 06, 2016 15:34 IST
सरकार ने 3 एचएमटी यूनिट को बंद करने का लिया फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा आकर्षक वीआरएस
सरकार ने 3 एचएमटी यूनिट को बंद करने का लिया फैसला, कर्मचारियों को मिलेगा आकर्षक वीआरएस

नई दिल्‍ली। सरकार ने एचएमटी की घाटे में चल रही तीन यूनिट को बंद करने का फैसला किया है। इसमें लोकप्रिय एचएमटी वॉच यूनिट के साथ ही एचएमटी चीनार वॉचेस और एचएमटी बियरिंग्‍स शामिल हैं। सरकार इन यूनिट के कर्मचारियों को आकर्षक स्‍वैच्छिक सेवानिवृत्‍त योजना (वीआरएस) की पेशकश की है, इसमें कर्मचारियों को 2007 पे स्‍केल पर वीआरएस दिया जाएगा।

Direct Money: अब LPG की तरह सीधे बैंक खाते में आएगा केरोसिन का पैसा, एक अप्रैल से शुरू होगी DBT स्‍कीम

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 427.48 करोड़ रुपए की नगदी सहायता के साथ एचएमटी लिमिटेड की घाटे में चल रही तीन यूनिट एचएमटी वॉचेस, एचएमटी चीनार वॉचेस और एचएमटी बियरिंग्‍स को बंद किया जाएगा और इनके तकरीबन एक हजार कर्मचारियों को वीआरएस/वीएसएस दिया जाएगा और उनके सभी बकाया भुगतान पूरे किए जाएंगे। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (सीसीईए) की बैठक में लिया गया।

सीसीईए ने एचएमटी वॉचेस, एचएमटी चीनार वॉचेस और एचएमटी बियरिंग्‍स के कर्मचारियों को 2007 के पे स्‍केल के आधार पर वीआरएस/वीएसएस देने को अपनी मंजूरी दी है। इन कंपनियों की चल व अचल संपत्ति को सरकारी की पॉलिसी के आधार पर बेचा जाएगा। इससे पहले कैबिनेट ने भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले पांच पीएसयू को बंद करने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इसमें एचएमटी की तीन यूनिट, तुंगभद्रा स्‍टील और हिंदुस्‍तान केबल्‍स शामिल हैं। सीसीईए ने पिछले महीने तुंगभद्र स्‍टील को बंद करने की मंजूरी दी थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement