नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से खातों में न्यूनतम राशि (मिनिमम बैलेंस) नहीं रखने पर जुर्माना लगाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। एसबीआई आगामी एक अप्रैल से बचत खातों में न्यूनतम राशि की अनिवार्यता में कई गुना बढ़ोतरी करने जा रहा है। इससे बैंक के करीब 31 करोड़ बचत बैंक खाता धारक प्रभावित होंगे।
सरकार ने बैंक से कहा
- एक सूत्र ने बताया कि एसबीआई से कहा गया है कि वह एक सीमा से अधिक पर नकद लेनदेन तथा एटीएम से निकासी पर लगाए जाने वाले शुल्कों के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करे।
सरकार ने अन्य बैंकों से भी फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा
- सूत्र ने बताया कि SBI से न्यूनतम राशि न होने पर जुर्माना लगाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
- इसके अलावा सरकार ने एसबीआई तथा निजी क्षेत्र सहित अन्य बैंकों से भी एक सीमा से अधिक बार नकद लेनदेन और एटीएम निकासी के लिए शुल्क लगाने के फैसले पर भी पुनर्विचार करने को कहा है।
मिनिमम बैलेंस नहीं होने पर जुर्माना लगाने का किया फैसला
- देश के सबसे बड़े बैंक ने आगामी एक अप्रैल से बचत बैंक खातों में न्यूनतम औसत राशि (एमएबी) नहीं रखने पर 20 से 100 रुपए तक जुर्माना लगाने की घोषणा की है।
- चालू खाते के मामले में यह जुर्माना 500 रुपए तक होगा।
- एमएबी के उल्लंघन के मामले में जुर्माना लगाने का प्रावधान पांच साल बाद फिर लागू किया जा रहा है।
20 से 100 रुपए तक देना होगा जुर्माना
- एक अप्रैल से सबीआई और उसके 5 एसोसिएट बैंकों के खाता धारकों को नए नियम के हिसाब से अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना होगा।
- ऐसा नहीं करने पर बैंक 20 रुपए (ग्रामीण ब्रांच) से 100 रुपए (मेट्रो शहरों) तक जुर्माना वसूलेगा।
- वर्तमान में देशभर में बिना चेक वाले अकाउंट 500 और चेक वाले अकाउंट के लिए 1,000 मंथली एवरेज बैलेंस रखना जरूरी है।
क्षेत्रों के आधार पर मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी
- देश के सबसे बड़े बैंक ने क्षेत्रों के आधार पर मंथली एवरेज बैलेंस (एमएबी) फिक्स किया है।
- इसमें मेट्रो, अर्बन, सेमी-अर्बन और रूरल शामिल है।
- नया नियम अगले वित्त वर्ष के शुरुआत से लागू होगा।
- मेट्रो ब्रांच के खाता धारकों के लिए मिनिमम बैलेंस 5000 रुपए रखना जरूरी।
- मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर 50 से 100 रुपए जुर्माना।
- अर्बन ब्रांच में आपका अकाउंट है तो 3,000 रुपए एमएबी रखना होगा।
- बैंक सेमी-अर्बन के लिए 2,000 रुपए मिनिमम बैलेंस फिक्स किया है।
- रूरल क्षेत्रों के लिए मिनिमम बैलेंस 1,000 है।
- मिनिमम बैलेंस मेनटेन नहीं करने पर 20 से 50 रुपए का जुर्माना लगेगा।