Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. तनावग्रस्‍त MSME इकाई को मार्च 2020 तक नहीं किया जाएगा NPA घोषित, सरकार ने बैंकों को दिया निर्देश

तनावग्रस्‍त MSME इकाई को मार्च 2020 तक नहीं किया जाएगा NPA घोषित, सरकार ने बैंकों को दिया निर्देश

बैंकों को कर्ज देने के इरादे के साथ 29 सितंबर से पहले 200 जिलों में एनबीएफसी और खुदरा कर्जदारों के साथ खुली बैठक करने को कहा गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : September 22, 2019 16:21 IST
Govt asks banks not to declare any stressed MSME as NPA till March 31, 2020
Photo:GOVT ASKS BANKS NOT TO DE

Govt asks banks not to declare any stressed MSME as NPA till March 31, 2020

नई दिल्‍ली। मंद पड़ी अर्थव्‍यवस्‍था में जान फूंकने के प्रयासों के तहत वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कुछ और उपायों की घोषणा की है। इन नए उपायों के तहत सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यमों (एमएसएमई) और गैर-बैंकिंग वित्‍तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को कुछ राहत प्रदान की गई है।

वित्‍त मंत्री ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने बैंकों से 31 मार्च 2020 तक किसी भी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों) के दबाव वाले किसी कर्ज को अवरुद्ध कर्ज (एनपीए) घोषित न करने को कहा है। वित्त मंत्री सीतारमण ने आरबीआई के परिपत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि बैंक ऐसे ऋणों का फिर से निर्धारण करेंगे।

वित्‍त मंत्री सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ उनकी नकदी की स्थिति की समीक्षा करने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि कुछ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की पहचान की गई है, जिन्हें बैंक कर्ज दे सकते हैं।

उन्‍होंने कहा कि बैंकों को कर्ज देने के इरादे के साथ 29 सितंबर से पहले 200 जिलों में एनबीएफसी और खुदरा कर्जदारों के साथ खुली बैठक करने को कहा गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement