नई दिल्ली। खरीफ सीजन में ज्यादा पैदा होने वाले दलहन उड़द और मूंग के कम भाव की मार झेल रहे किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार कदम उठाय है। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्र ने कर्नाटक और राजस्थान को किसानों से समर्थन मूल्य पर उड़द और मूंग की अतीरिक्त खरीद करने की मंजूरी दे दी है।
राजस्थान देशभर में मूंग का सबसे बड़ा उत्पादक है, राधामोहन सिंह के मुताबिक वहां पर किसानों से समर्थन मूल्य पर 1.24 लाख टन अतीरिक्त मूंग खरीदने की मंजूरी दे दी गई है, इसके लिए 691 करोड़ रुपए की लागत आएगी। केंद्र सरकार ने इस साल मूंग के लिए 5575 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य तय किया हुआ है लेकिन राजस्थान सहित देश की ज्यादातर मंडियों में मूंग का औसत भाव 41000-4200 रुपए प्रति क्विंटल के करीब है, लेकिन अब क्योंकि सरकार ने किसानों से मूंग खरीदने का फैसला किया है, ऐसे में हो सकता है कि मूंग के भाव में कुछ उठाव आए।
Govt of India has approved #Rajasthan govt’s proposal of procurement of additional 1,24,000MT #Moong worth Rs.691.3 crore for #Kharif 2017-18. pic.twitter.com/DEZd1qFhqK
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) November 21, 2017
राजस्थान के अलावा केंद्र ने कर्नाटक को भी अतीरिक्त दलहन खरीदने की मंजूरी दे दी है, कर्नाटक को किसानों से 6,200 अतीरिक्त उड़द खरीदा जाएगा जिसपर 33.48 करोड़ रुपए की लागत आएगी। सरकार ने उड़द के लिए 5,400 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया हुआ है।