Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Airlines को सरकार ने दी बड़ी राहत, 60 प्रतिशत क्षमता के साथ घरेलू उड़ान संचालित करने की दी अनुमति

Airlines को सरकार ने दी बड़ी राहत, 60 प्रतिशत क्षमता के साथ घरेलू उड़ान संचालित करने की दी अनुमति

मंत्रालय ने 26 जून के आदेश को संशोधित करते हुए 45 प्रतिशत क्षमता के स्थान पर 60 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ानें परिचालित करने की अनुमति दे दी है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 03, 2020 8:45 IST
Govt allows airlines to fly 60 per cent of their pre-COVID domestic passenger flights- India TV Paisa
Photo:DECCAN HERALD

Govt allows airlines to fly 60 per cent of their pre-COVID domestic passenger flights

नई दिल्‍ली। सरकार ने भारतीय विमानन कंपनियों को अतिरिक्त ढील देते हुए कोविड-19 से पहले के स्तर की तुलना में 60 प्रतिशत क्षमता के साथ घरेलू उड़ानों को संचालित करने की बुधवार को अनुमति दे दी। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है। इससे पहले नागर विमानन मंत्रालय ने 26 जून को विमानन कंपनियों को कोविड-19 से पहले की अधिकतम 45 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी थी।

देश में 25 मार्च को लगाए गए लॉकडाउन के चलते विमानन सेवाओं पर रोक लग गई थी। बाद में 25 मई को घरेलू उड़ानों को 33 प्रतिशत की क्षमता के साथ शुरू किया गया था। हालांकि देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अब भी पाबंदी है।

मंत्रालय ने 26 जून के आदेश को संशोधित करते हुए 45 प्रतिशत क्षमता के स्थान पर 60 प्रतिशत क्षमता के साथ उड़ानें परिचालित करने की अनुमति दे दी है। देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें दोबारा शुरू किए जाने के बाद से एयरलाइंस औसतन 50 से 60 प्रतिशत क्षमता के साथ ही उड़ान भर रही हैं। 

कोरोना वायरस महामारी के चलते 23 मार्च से ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स बंद पड़ी हैं। हालांकि वंदे भारत मिशन के तहत मई से स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू हैं। इसके साथ द्विपक्षीय एयर बबल के तहत भी उड़ाने संचालि‍त की जा रही हैं।        

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement