Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मानसरोवर के लिए उत्तराखंड राजमार्ग को अप्रैल तक पूरा करना चाहती है सरकार

मानसरोवर के लिए उत्तराखंड राजमार्ग को अप्रैल तक पूरा करना चाहती है सरकार

धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार का इरादा कैलाश-मानसरोवर के लिए उत्तराखंड राजमार्गों को अगले साल अप्रैल तक पूरा करना चाहती है।

Dharmender Chaudhary
Updated : June 19, 2016 18:34 IST
आसान होगी मानसरोवर यात्रा, उत्तराखंड राजमार्ग को अप्रैल तक पूरा करना चाहती है सरकार
आसान होगी मानसरोवर यात्रा, उत्तराखंड राजमार्ग को अप्रैल तक पूरा करना चाहती है सरकार

नई दिल्ली। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार का इरादा कैलाश-मानसरोवर के लिए उत्तराखंड राजमार्गों को अगले साल अप्रैल तक पूरा करना चाहती है। इससे लोगों को भगवान शिव के आवास के दर्शनों को जाने के लिए सुविधा होगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, इन राजमार्गों के जरिए अगले साल से कैलाश मानसरोवर की यात्रा में सुगमता होगी। तिब्बत के प्रमुख हिंदू धार्मिक स्थल पर जाने को राजमार्ग बनाने के लिए हिमालयी चट्टानों को काटा जा रहा है।

कैलाश-मानसरोवर काफी ऊंचाई पर स्थित है और इसपर लिपुलेख पास मार्ग तथा नाथूला मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अपील के बाद इस मार्ग को चीन ने 2015 में खोला था। गडकरी ने कहा कि कैलाश-मानसरोवर हमारी संपन्न प्राचीन संस्कृति का पहचान है। हम पर्यटन और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना चाहते हैं। हम हिमालयी क्षेत्र में चट्टानें काट रहे हैं जिससे राजमार्ग के लिए रास्ता निकाला जा सके। मेरा ईमानदार प्रयास यह है कि राजमार्ग अगले साल अप्रैल तक तैयार हो जाए।

उन्होंने कहा कि हिमालयी के दुर्गम क्षेत्र में राजमार्ग बनाना एक मुश्किल काम है, लेकिन इस पर काम काफी तेजी से चल रहा है। मंत्री ने कहा, पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) से मानसरोवर जाने के लिए नई सड़क बनाना काफी मुश्किल है। चट्टानें काटने के लिए हमने आस्ट्रेलिया से मशीनें मंगाई हैं।

यह भी पढ़ें- अंतर्देशीय जलमार्ग, बंदरगाहों में 25 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगी सरकार, चार करोड़ रोजगार होंगे पैदा

यह भी पढ़ें- सड़कों की खराबी, रकावटों से देश को सालाना 21.3 अरब डॉलर का नुकसान: अध्ययन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement