Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बेनामी कानून को प्रभावी बनाने के लिए संस्‍थानों को मजबूत करने की तैयारी में है सरकार

बेनामी कानून को प्रभावी बनाने के लिए संस्‍थानों को मजबूत करने की तैयारी में है सरकार

वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सरकार बेनामी कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए संस्थानों को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

Manish Mishra
Published on: December 26, 2016 16:31 IST
बेनामी कानून को प्रभावी बनाने के लिए संस्‍थानों को मजबूत करने की तैयारी में है सरकार- India TV Paisa
बेनामी कानून को प्रभावी बनाने के लिए संस्‍थानों को मजबूत करने की तैयारी में है सरकार

फरीदाबाद। बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ एक प्रभावी कानूनी व्यवस्था लागू किए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि सरकार इस कानून को प्रभावी तरीके से परिचालन में लाने के लिए संस्थानों को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें : चेक बाउंस होने पर अब आपकी खैर नहीं, महीने भर के भीतर ही खानी पड़ सकती है जेल की हवा

अधिकारी ने कहा

बेनामी कानून को अधिक प्रभावी बनाने के लिए संस्थानों को मजबूत करने को जो भी करने की जरूरत होगी, किया जाएगा।

मन की बात में पीएम ने की थी चर्चा

  • मोदी ने कल मन की बात कार्यक्रम में बेनामी संपत्ति के खिलाफ धारदार कानूनी व्यवस्था किए जाने की बात की थी।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने बेनामी संपत्ति कानून को लागू नहीं किया।
  • यह कानून, 1988 में बना था, लेकिन उसके बाद से यह निष्क्रिय पड़ा धूल फांक रहा था।

यह भी पढ़ें : 30 दिसंबर के बाद भी जारी रह सकती है कैश विड्रॉल लिमिट, करेंसी नोटों की मांग आपूर्ति के मुकाबले है ज्‍यादा

मोदी ने कहा

हमने इसे निकाल कर बेनामी संपत्ति के खिलाफ एक पैना कानून बना दिया है। आगामी दिनों यह कानून प्रभावी हो जाएगा। राष्ट्र, लोगों के लाभ के लिए जो भी करने की जरूरत होगी उसे शीर्ष प्राथमिकता दी जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement