Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नकद रहित लेन-देन के लिए सरकार शुरू करेगी आधार भुगतान सेवा, नहीं होगी मोबाइल फोन की जरूरत

नकद रहित लेन-देन के लिए सरकार शुरू करेगी आधार भुगतान सेवा, नहीं होगी मोबाइल फोन की जरूरत

सरकार जल्‍द ही आधार भुगतान सेवा शुरू करेगी। इसके जरिये लोग अपने आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर भुगतान कर सकेंगे और धन प्राप्त कर सकेंगे।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 27, 2017 17:13 IST
नकद रहित लेन-देन के लिए सरकार शुरू करेगी आधार भुगतान सेवा, नहीं होगी मोबाइल फोन की जरूरत
नकद रहित लेन-देन के लिए सरकार शुरू करेगी आधार भुगतान सेवा, नहीं होगी मोबाइल फोन की जरूरत

नई दिल्‍ली। सरकार जल्‍द ही आधार भुगतान सेवा शुरू करेगी। इसके जरिये लोग अपने आधार नंबर और बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर भुगतान कर सकेंगे और धन प्राप्त कर सकेंगे।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा,

हम आधार भुगतान शुरू करने जा रहे हैं। इसके साथ लोगों को भुगतान के लिए अपना फोन हमेशा साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी। वे किसी भी दुकान में जाकर अपना आधार नंबर साझा कर सकते हैं और भुगतान करने या धन प्राप्त करने के लिए खुद के सत्यापन के लिए बायोमेट्रिक्स का उपयोग कर सकते हैं।

  • आधार भुगतान के लिए 14 बैंक साथ आए हैं और जल्दी ही सेवा शुरू की जाएगी।
  • उन्होंने सूचित किया, हम अन्य बैंकों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। सेवा जल्दी ही शुरू की जाएगी।
  • मंत्री ने यह भी कहा कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग कर त्वरित भुगतान के लिए भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को भी आधार युक्त भुगतान प्रणाली से एकीकृत किया गया है।
  • 26 जनवरी 2017 तक देश में 111 करोड़ लोगों के पास आधार नंबर पहुंच चुके हैं।
  • प्रसाद ने कहा कि सब्सिडी के लिए आधार नंबर का उपयोग करने से पिछले दो सालों में केंद्र व राज्‍य सरकारों को 36,144 करोड़ रुपए की बचत हुई है।

तस्‍वीरों में देखे अपने पैन कार्ड पर कैसे दर्ज करवाएं आधार नंबर

Aadhaar number on PAN card

Capture2 (2)IndiaTV Paisa

Capture3 (3)IndiaTV Paisa

Capture5 (2)IndiaTV Paisa

Capture (4)IndiaTV Paisa

Capture (3)IndiaTV Paisa

Capture1 (2)IndiaTV Paisa

  • प्रसाद ने कहा, देश में 49 करोड़ बैंक खाते आधार से जुड़े हैं।
  • हर महीने दो करोड़ खातों को आधार से जोड़ा जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement