Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Ease of doing business: कंपिनयों को मिलेगा बिजनेस आईडेंटीफि‍केशन नंबर, कारोबार करना होगा आसान

Ease of doing business: कंपिनयों को मिलेगा बिजनेस आईडेंटीफि‍केशन नंबर, कारोबार करना होगा आसान

देश में कारोबार करने को और आसान बनाने के लिए सरकार जल्‍द ही कंपनियों के लिए बिजनेस आईडेंटीफि‍केशन नंबर जारी करेगी।

Surbhi Jain
Updated : February 13, 2016 18:33 IST
Ease of doing business: कंपिनयों को मिलेगा बिजनेस आईडेंटीफि‍केशन नंबर, कारोबार करना होगा आसान
Ease of doing business: कंपिनयों को मिलेगा बिजनेस आईडेंटीफि‍केशन नंबर, कारोबार करना होगा आसान

नई दिल्‍ली। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में एक और नया बड़ा कदम सरकार उठाने जा रही है। देश में कारोबार करने को और आसान बनाने के लिए सरकार जल्‍द ही कंपनियों के लिए बिजनेस आईडेंटीफि‍केशन (बिन) नंबर जारी करेगी, इससे किसी कंपनी को विभिन्‍न रजिस्‍ट्रेशन नंबर कराने से छुटकारा मिलेगा। बिन विभिन्न नियामकीय उद्देश्यों के लिए एक पहचान संख्या के तौर पर काम करेगा और कंपनियों को कंपनी पहचान संख्या और श्रम पहचान संख्या जैसी अलग-अलग रजिस्‍ट्रेशन नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी। वर्तमान में, एक कंपनी को 18 अलग-अलग रजिस्‍ट्रेशन नंबर लेने की आवश्यकता होती है।

एक अधिकारी ने बताया कि नए प्रस्ताव के मुताबिक, परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) कंपनियों के लिए बिन बन सकता है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) इस मामले पर कंपनी मामलों के मंत्रालय के साथ चर्चा कर रहा है। उन्‍होंने बताया कि, डीआईपीपी अगले दो-तीन महीने में बिन पेश कर सकता है। इससे कंपनियों के रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया में लगने वाला समय घटाने में मदद मिलेगी। कंपनियों को बिन के लिए ई-बिज पोर्टल पर आवेदन करना होगा। यह पोर्टल इन्‍वेस्‍टमेंट प्रपोजल्‍स को वन-स्‍टॉप क्लियरेंस प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराएगा।

वर्ल्‍ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में 189 देशों की लिस्‍ट में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भारत की रैंक 130 है। पिछले साल की रैंकिंग से इस साल चार स्‍थान का सुधार हुआ है। सरकार का लक्ष्‍य भारत को टॉप 50 रैंक में शामिल करने का है। मौजूदा नियमों के सरलीकरण और तर्कसंगत बनाने के कदमों के जरिये सरकार ने भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए कई कदम उठाए हैं। सरकार ने गवर्नेंस को अधिक क्षमतावान और प्रभावी बनाने के लिए इंफोर्मेशन टेक्‍नोलॉजी का उपयोग भी बहुत अधिक बढ़ाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement