Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. हेल्‍थकेयर, शिक्षा और तीर्थयात्रा पर नहीं लागू होगा GST, पहले साल सरकार नहीं देना चाहती कोई झटका

हेल्‍थकेयर, शिक्षा और तीर्थयात्रा पर नहीं लागू होगा GST, पहले साल सरकार नहीं देना चाहती कोई झटका

वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बावजूद शिक्षा, हेल्‍थकेयर और तीर्थयात्रा को सर्विस टैक्‍स के दायरे से बाहर रखा जाएगा।

Manish Mishra
Updated : April 02, 2017 13:34 IST
Big Relief : हेल्‍थकेयर, शिक्षा और तीर्थयात्रा पर नहीं लागू होगा GST, पहले साल सरकार नहीं देना चाहती कोई झटका
Big Relief : हेल्‍थकेयर, शिक्षा और तीर्थयात्रा पर नहीं लागू होगा GST, पहले साल सरकार नहीं देना चाहती कोई झटका

नई दिल्‍ली। वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) लागू होने के बावजूद शिक्षा, हेल्‍थकेयर और तीर्थयात्रा को सर्विस टैक्‍स के दायरे से बाहर रखा जाएगा। GST लाने के बाद सरकार इसके पहले ही वर्ष में कोई झटका आम जनता को नहीं देना चाहती है।

राजस्‍व सचिव हसमुख अधिया ने एक इंटरव्‍यू में कहा कि वर्तमान में जो सेवाएं टैक्‍स के दायरे से बाहर हैं उन्‍हें सरकार टैक्‍स के दायरे में नहीं लाने के संदर्भ में सरकार ने GST काउंसिल में भी अपना पक्ष रखा है। केंद्र सरकार परिवहन जैसी सेवाओं के लिए भी छूट का वर्तमान स्‍तर बनाए रखने की पक्षधर है।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए क्‍या है GST

GST

gst-1IndiaTV Paisa

gst-2IndiaTV Paisa

gst-3IndiaTV Paisa

gst-4IndiaTV Paisa

gst-5IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें :हर 3-4 साल में बदलेंगे 500 और 2000 के नोटों के सुरक्षा मार्क्‍स, नकली नोटों पर सरकार ऐसे कसेगी नकेल

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की अध्‍यक्षता वाली GST काउंसिल की बैठक 18-19 मई को श्रीनगर में होगी। यहां विभिन्‍न वस्‍तुओं और सेवाओं की दरों पर निर्णय लिया जाएगा जिन्‍हें 1 जुलाई से लागू करने का लक्ष्‍य है। GST काउंसिल में सभी राज्‍यों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।

अधिया ने कहा कि किसी कमोडिटी या सेवा पर नई GST व्‍यवस्‍था के तहत भी मौजूदा टैक्‍स रेट बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। GST लागू होने के बाद उत्‍पाद शुल्‍क, सर्विस टैक्‍स और राज्‍यों के वैट समाप्‍त हो जाएंगे। किसी भी प्रोडक्‍ट या सेवा के लिए उपभोक्‍ताओं को सिर्फ एक टैक्‍स देना होगा।

यह भी पढ़ें : इस म्‍यूचुअल फंड ने 1 साल में दिया है 60% से ज्‍यादा रिटर्न, आपके पास भी है अच्‍छा रिटर्न पाने का अवसर

अधिया ने कहा कि,

हमारा उद्देश्‍य यह है कि वर्तमान में जो चीजें हैं उन्‍हें डिस्‍टर्ब न किया जाए। हम सुगमता से इसे लागू करना चाहेंगे। इसलिए हम GST काउंसिल को सुझाव देंगे कि वर्तमान में सर्विस टैक्‍स पर छूट वाली जो सेवाएं हैं उन्‍हें जस का तस रखा जाए क्‍योंकि हम एक साथ कई काम नहीं कर सकते।

वर्तमान में 17 सेवाओं पर सर्विस टैक्‍स नहीं लगता है। इनमें धार्मिक तीर्थयात्रा, हेल्‍थकेयर, शिक्षा,  कौशल विकास, पत्रकारिता से जुड़ी गतिविधियां आदि शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement