Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 500, 1000 के नोटों को समाप्त करने के लिए RBI कानून में संशोधन करेगी सरकार, आगामी बजट में होगा उल्‍लेख

500, 1000 के नोटों को समाप्त करने के लिए RBI कानून में संशोधन करेगी सरकार, आगामी बजट में होगा उल्‍लेख

सरकार 9 नवंबर से पहले छपे 500 और 1,000 के नोटों की वैधता को समाप्त करने के लिए संभवत: RBI कानून में संशोधन करेगी। आगामी बजट में इसका उल्लेख किया जाएगा।

Manish Mishra
Published : December 12, 2016 15:00 IST
500, 1000 के नोटों को समाप्त करने के लिए RBI कानून में संशोधन करेगी सरकार, आगामी बजट में होगा उल्‍लेख
500, 1000 के नोटों को समाप्त करने के लिए RBI कानून में संशोधन करेगी सरकार, आगामी बजट में होगा उल्‍लेख

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार 9 नवंबर से पहले छपे 500 और 1,000 के नोटों की वैधता को समाप्त करने के लिए संभवत: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कानून में संशोधन करेगी। आगामी बजट में इसका उल्लेख किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : काले धन पर एक्‍शन में सरकार, देश भर की 500 बैंक शाखाओं में कराया स्टिंग ऑपरेशन!

तस्‍वीरों में देखिए ब्‍लैकबेरी प्रिव स्‍मार्टफोन की खासियत

blackberry Priv

INDIATVPAISABLACKBERRY (1)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (2)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (4)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (3)IndiaTV Paisa

INDIATVPAISABLACKBERRY (5)IndiaTV Paisa

31 मार्च से पहले प्रभावी होगा कानून

  • सूत्रों ने कहा कि नोटबंदी की प्रक्रिया के तहत 500 और 1000 के नोट को अवैध करार देने के लिए कानून की जरूरत होगी।
  • इसे 31 मार्च से पहले प्रभावी किया जाएगा।
  • सूत्रों ने बताया कि 1978 में करेंसी का प्रतिबंधित किया गया था।
  • उस समय नोटों को अवैध करने का कानून पहले आ गया था।
  • इस बार सरकार ने 26 (2) के तहत कार्रवाई की है।
  • रिजर्व बैंक कानून की धारा 26 (2) के तहत केंद्र सरकार RBI के केंद्रीय बोर्ड की सिफारिश पर भारत के राजपत्र में अधिसूचना के जरिए अधिसूचित तारीख से किसी भी सीरीज और मूल्य के बैंक नोटों को कानूनी तौर पर बंद कर सकती है।

यह भी पढ़ें : New Initiative : डिजिटल पेमेंट से जुड़े हर सवाल का यहां मिलेगा जवाब, सरकार जारी करेगी हेल्‍पलाइन नंबर 14444

13 लाख करोड़ रुपए बैंकिंग सिस्‍टम में आने की उम्‍मीद

  • बैंकिंग सिस्‍टम में जो राशि नहीं आएगी उसके बारे में पूछे जाने पर सूत्रों ने कहा कि इससे RBI के मुनाफे में इजाफा होगा और ऐसे में केंद्रीय बैंक सरकार को ऊंचे लाभांश या विशेष लाभांश के रूप में अतिरिक्त भुगतान करने की स्थिति में होगा।
  • बैंकों को अभी तक 15.5 लाख करोड़ रुपये के बंद नोटों की तुलना में 12 लाख करोड़ रुपए की जमा मिली है।
  • सरकार का अनुमान है कि बैंकिंग प्रणाली में करीब 13 लाख करोड़ रुपए वापस लौटेंगे।
  • RBI द्वारा 500, 1000 के नोट को बंद करने की वजह से ऊचा लाभांश रिजर्व बैंक कानून में संशोधन के बिना मान्य नहीं होगा।
  • रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने पिछले सप्ताह कहा था कि इससे केंद्रीय बैंक के खाते पर मौजूदा कानून के तहत किसी तरह का स्वत: प्रभाव नहीं होगा।
  • RBI ने नोटबंदी के बाद बैंक शाखाओं तथा एटीएम के जरिये जनता को 4.27 लाख करोड़ रुपये के नए नोट जारी किए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail