Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर सरकार ने सस्‍पेंड किया विजय माल्‍या का पासपोर्ट

प्रवर्तन निदेशालय की मांग पर सरकार ने सस्‍पेंड किया विजय माल्‍या का पासपोर्ट

सरकार ने माल्‍या का पासपोर्ट सस्‍पेंड कर दिया है। ईडी ने विदेश मंत्रालय के अधीन आने वाले पासपोर्ट प्राधिकरण को पत्र लिखकर मांग की थी।

Abhishek Shrivastava
Updated on: April 15, 2016 16:50 IST
विजय माल्‍या को लेकर सख्‍त हुई सरकार, ED की मांग पर सस्‍पेंड किया गया डिप्‍लोमैटिक पासपोर्ट- India TV Paisa
विजय माल्‍या को लेकर सख्‍त हुई सरकार, ED की मांग पर सस्‍पेंड किया गया डिप्‍लोमैटिक पासपोर्ट

नई दिल्‍ली। शराब कारोबारी विजय माल्‍या को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने माल्‍या का पासपोर्ट सस्‍पेंड कर दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेश मंत्रालय के अधीन आने वाले पासपोर्ट प्राधिकरण को पत्र लिखकर विजय माल्‍या का पासपोर्ट सस्‍पेंड करने की मांग की थी।

आईडीबीआई बैंक से 900 करोड़ रुपए लोन में हुई धोखाधड़ी की जांच के लिए ईडी ने विजय माल्‍या को तीन बार समन जारी कर उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन तीनों बार माल्‍या ने उपस्थित होने से इंकार कर मई तक का समय मांगा है। सूत्रों  ने पहले ही बताया था कि ईडी माल्या के खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई पर विचार कर रहा है। इसमें माल्या के पासपोर्ट को रद्द करना और गैर-जमानती वारंट जारी करने को लेकर मुंबई में अदालत का दरवाजा खटखटाना शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए उपयुक्त कार्रवाई जरूरी थी।

तस्‍वीरों में देख्‍ािए विजय माल्‍या की जिंदगी

Vijay Mallya

8 (5)  IndiaTV Paisa

12 (1)  IndiaTV Paisa

10 (4) IndiaTV Paisa

5 (14) IndiaTV Paisa

7 (5)  IndiaTV Paisa

13 (1)IndiaTV Paisa

4 (19)IndiaTV Paisa

1 (32)  IndiaTV Paisa

माल्या के नौ अप्रैल को तीसरी बार जांच एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होने के बाद ईडी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने यह कदम उठाया है। माल्या ने पिछले सप्ताह मामले में जांच अधिकारी (आईओ) को सूचित किया कि वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना बयान देने में असमर्थ हैं। उन्होंने कर्ज मामले के निपटान के लिए उच्चतम न्यायालय में जारी कानूनी कार्यवाही का हवाला दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी कानूनी टीम ईडी को जांच आगे बढ़ाने में मदद कर सकती है।

एजेंसी ने माल्या को ताजा समन जारी कर उन्हें नौ अप्रैल को उपस्थित होने को कहा था। इससे पहले उन्हें 18 मार्च तथा दो अप्रैल को ईडी के समक्ष उपस्थित होना था लेकिन आधिकारिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने उपस्थित होने के लिए समय मांगा था। इससे पहले, ईडी अधिकारियों ने कहा था कि अगर आरोपी तीन बार समन जारी होने पर उपस्थित नहीं होता है ईडी पासपोर्ट रद्द कर सकता है या गैर-जमानती वारंट जारी कर सकता है। मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत समन जारी करने की यह अधिकतम सीमा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement