नई दिल्ली। देशभर में 400 करोड़ रुपए मूल्य के नकली करेंसी नोट सर्कूलेशन में हैं। यह बात खुद सरकार ने कही है। फेक इंडियन करेंसी नोट (एफआईसीएन) पर किए गए अध्ययन के हवाले से सरकार से यह जानकारी दी है।
इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), कोलकाता ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की सुपरविजन में यह अध्ययन किया है। इस अध्ययन में देशभर में नकली नोटों के सर्कुलेशन का अनुमानित मूल्य भी आंका गया है।
तस्वीरों से जानिए कैसे पहचानें नकली नोट
currency notes
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि इस अध्ययन के मुताबिक देशभर में नकली नोटों का जो सर्कुलेशन है उसकी वैल्यू 400 करोड़ रुपए के आसपास है। अध्ययन में यह भी पाया गया है कि यह वैल्यू पिछले चार सालों से स्थिर है, इसमें कोई वृद्धि नहीं हुई है। मेघवाल ने कहा कि देश में नकली नोटों के चलन पर रोक लगाने और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय, रिजर्व बैंक, केंद्र व राज्यों की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां मिलकर काम करती हैं। गृह मंत्रालय के अधीन एक एफआईसीएन कोऑर्डीनेशन ग्रुप (एफकोर्ड) का गठन किया गया है, ताकि राज्य व केंद्रों की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से किया जा सके।
एक दूसरे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान प्रमुख पोर्ट को 25,878 करोड़ रुपए के निवेश वाले प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई डाटा के मुताबिक पिछले दो सालों में रोड, रेलवे, पोर्ट समेत इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में 1.17 लाख करोड़ रुपए का एफडीआई आया है।