Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. विदेशों में गैर कानूनी धन की जांच के लिए सरकार ने कई एजेंसियों को मिलाकर बनाई एक टीम

विदेशों में गैर कानूनी धन की जांच के लिए सरकार ने कई एजेंसियों को मिलाकर बनाई एक टीम

सरकार ने कहा कि भारतीयों द्वारा विदेशों में संचालित गैर कानूनी खातों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों को मिलाकर एक टीम बनाई गई है।

Abhishek Shrivastava
Published : April 04, 2016 20:04 IST
विदेशों में गैर कानूनी धन की जांच के लिए सरकार ने कई एजेंसियों को मिलाकर बनाई एक टीम, होगी कार्रवाई
विदेशों में गैर कानूनी धन की जांच के लिए सरकार ने कई एजेंसियों को मिलाकर बनाई एक टीम, होगी कार्रवाई

नई दिल्ली। सैकड़ों भारतीयों द्वारा टैक्‍स हैवन माने जाने वाले पनामा में विभिन्न कंपनियों में धन लगाने की एक ताजा रिपोर्ट के मद्देनजर सरकार ने घोषणा की है कि भारतीयों द्वारा विदेशों में संचालित गैर कानूनी खातों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने इस बारे में विभिन्न एजेंसियों को मिलाकर एक जांच टीम का गठन भी किया है और सभी गैर कानूनी विदेशी खातों के खिलाफ कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताई है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर आज सुबह उनसे बात की और उनकी सलाह पर एजेंसियों का समूह गठित किया गया है। इस समूह में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), भारतीय रिजर्व बैंक व वित्त मंत्रालय की वित्तीय आसूचना इकाई (एफआईयू) और एफटीएंडटीआर (विदेशी कर और कर अनुसंधान) के अधिकारी शामिल हैं।  यह टीम इन खातों की लगातार निगरानी करेगी और जो भी खाते अवैध पाए जाएंगे उन पर मौजूदा कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पनामा की एक विधि फर्म के लीक हुए दस्तावेजों की सूचनाओं पर लगातार निगरानी के लिए जांच टीम गठित की है। लाखों की संख्या वाले इन दस्तावेजों में कम से कम 500 भारतीयों के नाम भी बताए गए हैं, जिनमें फिल्म कलाकार व उद्योगपति शामिल हैं। इनके बारे में आरोप है कि इन्होंने विदेशी इकाइयों में धन जमा कर रखा है। काले धन पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने भी कहा है कि वह खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ (आईसीआईजे) द्वारा सामने लाई गई गोपनीय सूचनाओं की गहनता से जांच करेगी। इस सूची में एक प्रसिद्ध अभिनेता और उनकी बहू, रीयल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज और कई अन्य उद्योगपतियों व उनके परिवार के सदस्‍यों का नाम शामिल है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement