Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. उड़ान योजना पर सरकार की रहेगी पूरी नजर, निगरानी के लिए गठित की अंतर-मंत्रालयी समिति

उड़ान योजना पर सरकार की रहेगी पूरी नजर, निगरानी के लिए गठित की अंतर-मंत्रालयी समिति

सरकार ने क्षेत्रीय वायुसेवा संपर्क योजना उड़ान की निगरानी के लिए एक अंतर-मंत्रालयी समिति गठित की है, जो इसे समयबद्ध तरीके से लागू करवाने में समन्‍वय करेगी।

Abhishek Shrivastava
Published on: April 11, 2017 17:40 IST
उड़ान योजना पर सरकार की रहेगी पूरी नजर, निगरानी के लिए गठित की अंतर-मंत्रालयी समिति- India TV Paisa
उड़ान योजना पर सरकार की रहेगी पूरी नजर, निगरानी के लिए गठित की अंतर-मंत्रालयी समिति

नई दिल्‍ली। सरकार ने क्षेत्रीय वायुसेवा संपर्क योजना ‘उड़ान’ की निगरानी के लिए एक अंतर-मंत्रालयी समिति गठित की है। इस योजना के तहत देश के उन हिस्सों को हवाई संपर्क मार्ग से जोड़ा गया है, जहां हवाई संपर्क या तो था ही नहीं या फिर बहुत कम उड़ानें होती हैं।

अंतर-मंत्रालयी समिति योजना के तहत राज्य सरकारों सहित सभी संबंद्ध पक्षों के बीच समन्वय बिठाने का काम करेगी ताकि योजना को समयबद्ध ढंग से लागू किया जा सके।  उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) योजना के तहत नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पहले ही स्पाइस जेट और एयर इंडिया की अनुषंगी सहित पांच एयरलाइनों को 70 हवाईअड्डों से संपर्क करते हुए 128 वायु मार्गों पर उड़ान की अनुमति दी है।

एक अधिसूचना के अनुसार नागरिक उड्डयन सचिव की अध्यक्षता वाली इस अंतर मंत्रालयी-सह-समन्वय समिति में वित्त, रक्षा, गृह मंत्रालय के साथ ही पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके अलावा भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) के चेयरमैन, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के साथ-साथ विमानन कंपनियों और संबंधित राज्यों के अधिकारी भी इसमें शामिल होंगे।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यदि जरूरत हुई तो समिति के चेयरपर्सन किसी भी अधिकारी अथवा विशेषज्ञ को अपने साथ शामिल कर सकते हैं। इस उड़ान योजना के तहत करीब 50 प्रतिशत सीटों पर 2,500 रुपए प्रति सीट प्रति घंटा की किराया सीमा तय होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement