Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. व्‍हाट्सएप पेमेंट्स पर सरकार की नज़र, एनसीपीआई को सुरक्षा संबंधी जांच करने को कहा

व्‍हाट्सएप पेमेंट्स पर सरकार की नज़र, एनसीपीआई को सुरक्षा संबंधी जांच करने को कहा

इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) से यह जांच करने को कहा है कि क्या व्हॉट्सएप पेमेंट्स सर्विस ने रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों की डेटा सुरक्षा नियमों को पूरा किया है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: June 02, 2018 18:42 IST
Whatsapp- India TV Paisa

Whatsapp

नयी दिल्ली। इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) से यह जांच करने को कहा है कि क्या व्हॉट्सएप पेमेंट्स सर्विस ने रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों की डेटा सुरक्षा नियमों को पूरा किया है। मंत्रालय ने एनपीसीआई से कहा कि वह यह जांच करे कि मोबाइल मैसेंजर एप ने अपनी सेवाओं का विस्तार करने से पहले रिजर्व बैंक नियमों और ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए थे।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि मेइटी ने एनपीसीआई से कहा है कि वह जांच करे कि व्हॉट्स एप पेमेंट्स रिजर्व बैंक की अनुमति के अनुरूप काम कर रही है। वह अपने डेटा को कहां स्टोर कर रही है। क्या सेवा का बड़ा संस्करण पेश करने से पहले उसकी मूल कंपनी फेसबुक ने उसके साथ डेटा साझा तो नहीं किए थे।

रिजर्व बैंक ने 5 अप्रैल , 2018 को कहा था सभी पेमेंट सिस्टम आपरेटरों को यह सुनिश्चित करना होगा कि पेमेंट से संबंधित आंकड़े सिर्फ भारत में स्टोर किए जाएं। उन्हें इसके अनुपालन के लिए छह महीने का समय दिया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement