नयी दिल्ली। सरकार ने सोमवार को कहा कि पेट्रोल एवं डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान रमेश बिधूड़ी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह टिप्पणी की। उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया में कहीं एक निश्चित समय के लिए पेट्रोल एवं डीजल के दाम स्थिर नहीं होते हैं।
पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के आसार से जुड़े सवाल पर निर्मला ने कहा कि ये पहले से ही जीएसटी की 'जीरो रेट कैटेगरी' में हैं। दर जीएसटी परिषद को तय करना होना होता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पेट्रोल एवं डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है।