Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चेक बाउंस होने पर अब आपकी खैर नहीं, महीने भर के भीतर ही खानी पड़ सकती है जेल की हवा

चेक बाउंस होने पर अब आपकी खैर नहीं, महीने भर के भीतर ही खानी पड़ सकती है जेल की हवा

केंद्र सरकार चेक बाउंस से जुड़े कानून में बदलाव करने वाली है। जानबूझ कर चेक बाउंस कराने वाले लोगों को अब एक-दो महीने के अंदर ही जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

Manish Mishra
Updated on: December 26, 2016 11:13 IST
चेक बाउंस होने पर अब आपकी खैर नहीं, महीने भर के भीतर ही खानी पड़ सकती है जेल की हवा- India TV Paisa
चेक बाउंस होने पर अब आपकी खैर नहीं, महीने भर के भीतर ही खानी पड़ सकती है जेल की हवा

नई दिल्‍ली। मोदी सरकार डिजिटल लेन-देन को प्रोत्‍साहित करने के कदमों के साथ ही उन लोगों के खिलाफ सख्‍त युख अख्तियार करने जा रही है जो जान बूझ कर अपना चेक बाउंस करवाते हैं। ऐसे में आपका चेक बाउंस होना आपके लिए परेशानी की वजह बन सकता है। केंद्र सरकार चेक बाउंस से जुड़े कानून में बदलाव करने जा रही है। जान बूझ कर चेक बाउंस कराने वाले लोगों को अब एक-दो महीने के अंदर ही जेल की हवा खानी पड़ सकती है। अगले बजट सत्र में सरकार इससे संबंधित एक विधेयक लाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सभी व्हीकल्स के दाम 26,500 रुपए तक बढ़ाए, नई कीमतें 1 जनवरी से लागू

नए कानून में हो सकती हैंं ये बातें 

  • अगले बजट सत्र में लाए जा रहे विधेयक के अनुसार, अगर कोई भी व्यक्ति चेक बाउंस होने के एक महीने के अंदर कुछ दंड के साथ भुगतान नहीं करता है तो उसे जेल जाना होगा।
  • मौजूदा कानून में भी जेल की सजा का प्रावधान तो है लेकिन कानूनी लड़ाई में महीनों और सालों लग जाते हैं।
  • उल्‍लेखनीय है कि चेक बाउंस होने की घटनाओं में तब थोड़ी कमी आई थी, जब पहली बार निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत जेल का प्रावधान किया गया था।

तस्‍वीरों के जरिए समझिए पैन कार्ड पर लिखे लेटर्स और नंबर्स का क्‍या होता मतलब

PAN Card numbers

2 (4)IndiaTV Paisa

3 (3)IndiaTV Paisa

CaptureIndiaTV Paisa

4 (3)IndiaTV Paisa

5 (3)IndiaTV Paisa

6 (1)IndiaTV Paisa

कारोबारियों के ग्रुप ने सरकार के सामने रखा था अपना दर्द 

  • सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों में प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के सामने कारोबारियों के समूह ने अपना दर्द रखा था।
  • उनका कहना था कि चेक बाउंस होने के मामले में उन्हें वसूली करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।
  • इसमें कई बार वर्षो लग जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसमें बदलाव के बाबत सुझाव दिया था।

यह भी पढ़ें : नोटबंदी से Parle बिस्किट की बिक्री में आई गिरावट, कन्ज्यूमर गुड्स कंपनियों को हुआ 99 हजार करोड़ रुपए का नुकसान

देश भर में चेक बाउंस के 20 लाख मामले हैं दर्ज

  • देश भर के विभिन्न कोर्टो में चेक बाउंस के लगभग बीस लाख केस दर्ज हैं।
  • इनमें से कई मामले तो पांच साल से भी ज्यादा पुराने हैं।
  • सूत्रों के अनुसार,  ऐसे मामलों से निपटने की कोशिशें शुरू हो गई हैंं।
  • फिलहाल कानून के तहत चेक मूल्य के दोगुना फाइन या दो साल तक की सजा या फिर दोनोंं का प्रावधान है।
  • लेकिन यह कोर्ट से निर्णय होने के बाद होता है। नए संशोधन में यह गौरतलब होगा कि सजा ट्रायल के पहले कैसे दी जा सकेगी।
  • या फिर ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करने का प्रावधान होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement