Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर Air India का सरकार पर 451.75 करोड़ रुपए बकाया

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर Air India का सरकार पर 451.75 करोड़ रुपए बकाया

एयर इंडिया (Air India) का केंद्र सरकार पर 451.75 करोड़ रुपए बकाया है। यह बकाया राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को विशेष मिशन के लिए दी जाने वाली सेवाओं का है।

Ankit Tyagi
Updated on: May 11, 2017 8:19 IST
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर Air India का सरकार पर 451.75 करोड़ रुपए बकाया- India TV Paisa
राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर Air India का सरकार पर 451.75 करोड़ रुपए बकाया

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) का केंद्र सरकार पर 451.75 करोड़ रुपए बकाया है। यह बकाया राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लेकर जाने वाली एयर इंडिया की VVIP उड़ानों के साथ-साथ विशेष मिशन के लिए दी जाने वाली सेवाओं को लेकर है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत यह जानकारी मिली है।

हर समय 3 बोइंग 747-400 विमान तैयार रखती है एयर इंडिया

एयर इंडिया राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए चार्टर्ड सेवा हेतु तीन बोइंग 747-400 विमान हर समय तैयार रखती है। एयरलाइंस विदेशों में मुश्किल में फंसे नागरिकों को वापस लाने के अभियान के साथ ही विशेष मिशन के साथ विदेशी गणमान्य अतिथियों को भी सेवाएं उपलब्ध कराती है। यह भी पढ़े: इस साल स्टॉकहोम, लॉस एंजिलिस, नैरोबी के लिए उड़ान शुरू करेगी एयर इंडिया

किसकी यात्रा का कितना बकाया

आंकड़े के अनुसार, राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर 27.70 करोड़ रुपए , उपराष्ट्रपति की यात्रा के संदर्भ में 351.82 करोड़ रुपए तथा प्रधानमंत्री की यात्रा के संदर्भ में 45.97 करोड़ रुपए का बकाया है। इसके अलावा विदेशी गणमान्य अतिथियों को दी गई सेवाओं के मद में 14.66 करोड़ रुपए तथा 11.59 करोड़ रुपए विदेशों में फंसे लोगों को निकालने के लिए चलाए गए विशेष मिशन को लेकर बकाया है।

3 साल में मंत्रालय के अधिकारियों ने विभिन्न मंत्रालयों को 31 पत्र लिखें

रिकॉर्ड के अनुसार, वर्ष 2014 से 2017 के बीच मंत्रालय के अधिकारियों ने विभिन्न मंत्रालयों को 31 पत्र लिखें जिनमें उनसे एयर इंडिया बकाए का समय पर भुगतान करने को कहा गया। अधिकारियों ने संबंधित मंत्रालयों से रखरखाव कोष की उपलब्धता सुनिश्चित करने और वीवीआईपी उड़ानों के साथ विशेष मिशन के लिए बजटीय बदलाव करने को कहा था। हालांकि, कभी भी बकाये का पूरा भुगतान नहीं किया गया। यह भी पढ़े: उड़ान योजना के तहत हर तीन महीने में बदले जाएंगे हवाई टिकट के दाम, हमेशा एक जैसा नहीं रहेगा किराया

आरटीआई के जरिए हुआ खुलासा

आरटीआई कार्यकर्ता सेवानिवृत्त कमोडोर लोकेश बत्रा द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में कहा गया है कि नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू समेत मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने संबद्ध प्राधिकरणों को विभिन्न समय पर पत्र लिखकर एयर इंडिया के बकाए को भुगतान करने को कहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement