Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने जमाखोरों से जब्त की गई 1.12 लाख टन दालों को खुदरा बाजार में उतारा, कीमतें हो सकती हैं और कम

सरकार ने जमाखोरों से जब्त की गई 1.12 लाख टन दालों को खुदरा बाजार में उतारा, कीमतें हो सकती हैं और कम

सरकार ने जमाखोरों से जब्त की गई 1.12 लाख टन दालों को खुदरा बाजार में उतारा है, जिसका मकसद बाजार में उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को नियंत्रण में रखना है।

Abhishek Shrivastava
Updated : January 01, 2016 18:22 IST
सरकार ने जमाखोरों से जब्त की गई 1.12 लाख टन दालों को खुदरा बाजार में उतारा, कीमतें हो सकती हैं और कम
सरकार ने जमाखोरों से जब्त की गई 1.12 लाख टन दालों को खुदरा बाजार में उतारा, कीमतें हो सकती हैं और कम

नई दिल्‍ली। सरकार ने जमाखोरों से जब्त की गई 1.12 लाख टन दालों को खुदरा बाजार में उतारा है, जिसका मकसद बाजार में उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को नियंत्रण में रखना है।  सरकार के जमाखोरों के यहां भंडार को पकड़ने व उसे खुदरा बाजार में उतार देने सहित अनेक कदमों के कारण दालों की कीमत अक्‍टूबर महीने के 200 रुपए प्रति किलो के स्तर से घटकर फिलहाल 160 रुपए किलो पर आ गई है।

कमजोर मानसून के कारण फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) के दौरान दलहन उत्पादन में 20 लाख टन की कमी आने के बाद विशेषकर तुअर और उड़द जैसी प्रमुख दालों की कीमतें विगत कुछ महीनों में निर्बाध रूप से बढ़ी थीं। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर तक जमाखोरी रोधी अभियान के तहत 1,12,545.96 टन दलहन जब्त किया गया और बाजार में उपलब्धता बढ़ाने के लिए इनकी नीलामी की गई अथवा किसी अन्य माध्यम से इन्हें बाजार में लाया गया। इससे कीमतों में आगे और कमी लाने में मदद मिलेगी। बयान में कहा गया है कि राज्यों द्वारा दलहनों का स्टॉक रखने की सीमा को लागू किए जाने के बाद अभी तक 1,31,029.55 टन दलहनों को जब्त किया गया है। बाकी राज्य सरकारों द्वारा भी आवश्यक जिंस कानून के प्रावधानों के अनुरूप जब्त किए गए दलहनों को बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है।

देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 14,726 छापे मारे गए हैं।  आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक 86,709 टन दलहन को महाराष्ट्र में जब्त किया गया, जिसमें से 81,473 टन दलहन को 31 दिसंबर तक बाजार में उतार गया है। कर्नाटक में अभी तक जब्त किए गए 25,545 टन दलहनों में से 22,421 टन दलहनों को बाजार में लाया गया है। जबकि छत्तीसगढ़ में बाजार में 4,138 टन दलहनों को बाजार में उतारा है। इसमें कहा गया है कि बाकी राज्य भी जब्त किए गए दलहनों को बाजार में उतारने की प्रक्रिया में हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement