Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब बैंक जाकर पैसे बदलने वालों की अंगुली पर लगेगा स्‍याही का निशान, बार-बार नोट बदलने वालों पर सरकार ने कसा शिकंजा

अब बैंक जाकर पैसे बदलने वालों की अंगुली पर लगेगा स्‍याही का निशान, बार-बार नोट बदलने वालों पर सरकार ने कसा शिकंजा

बैंक में पैसे बदलवाने गए लोगों की अंगुली पर स्‍याही से निशान लगाया जाएगा। इससे न सिर्फ बैंकों में भीड़ कम होगी बल्कि जरूरतमंद लोगों को भी सहूलियत होगी।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : November 15, 2016 14:00 IST
अब बैंक जाकर पैसे बदलने वालों की अंगुली पर लगेगा स्‍याही का निशान, बार-बार नोट बदलने वालों पर सरकार ने कसा शिकंजा
अब बैंक जाकर पैसे बदलने वालों की अंगुली पर लगेगा स्‍याही का निशान, बार-बार नोट बदलने वालों पर सरकार ने कसा शिकंजा

नई दिल्‍ली। 500 और 1000 के पुराने नोटों को सरकार द्वारा अमान्‍य ठहराने के बाद से ही बैंकों में पैसे बदलवाने के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं। ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक ही व्‍यक्ति कई बाद पैसे बदलवाने जा रहा है। अब सरकार ने ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। बैंक में पैसे बदलवाने गए लोगों की अंगुली पर स्‍याही से निशान लगाया जाएगा। इससे न सिर्फ बैंकों में भीड़ कम होगी बल्कि जरूरतमंद लोगों को भी सहूलियत होगी।

यह भी पढ़ें : RBI ने की घोषणा : किसी भी बैंक के ATM से निकाले पैसें, 30 दिसंबर तक नहीं लगेगा कोई चार्ज

मंगलवार को वित्‍त सचिव शक्तिकांत दास ने कहा : 

  • हमें जानकारी मिली हैं कि बैंकों और एटीएम में लंबी लाइनें लग रही हैं।
  • बैंकों में भीड़ की एक बड़ी वजह ही एक ही शख्स का बार-बार बैंक जाकर नोट एक्सचेंज कराना है।
  • बैंकों में भीड़ कम करने के लिए नोट बदलने पर स्याही का निशान लगाया जाएगा।
  • नोट एक्सचेंज कराने पर वैसी ही स्याही का निशान लगाया जाएगा जैसा वोट देने के बाद लगाया जाता है।
  • जन-धन अकाउंट में पैसे जमा करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

तस्‍वीरों में देखिए देश के विभिन्‍न शहरों में बैंकों और ATM के बाहर लोगों के हाल

Note Ban

1 (108)IndiaTV Paisa

2 (99)IndiaTV Paisa

3 (99)IndiaTV Paisa

6 (50)IndiaTV Paisa

4 (99)IndiaTV Paisa

5 (95)IndiaTV Paisa

7 (31)IndiaTV Paisa

8 (30)IndiaTV Paisa

9 (20)IndiaTV Paisa

10 (17)IndiaTV Paisa

  • जन धन खाताधारकों से अकाउंट के गलत इस्तेमाल को रोकने की अपील की गई है।
  • युवाओं को ई-वॉलेट और ई-बैंकिंग के सही इस्तेमाल बताने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है।
  • वित्त सचिव ने RBI स्टाफ के हड़ताल पर जाने की रिपोर्ट्स को पुरानी बताया। अफवाह रोकने की अपील की गई है।
  • कैश और जरूरी सामानों की सप्लाई में कोई कोताही नहीं होगी।
  • बड़े शहरों में आज से ही स्याही लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  • देश में कैश की कोई कमी नहीं है, माइक्रो ATM भी शुरू किए गए हैं।
  • नोट को रगड़ने से अगर हल्का सा रंग नहीं निकलता है वह जाली नोट हो सकता है।
  • हालात दिन पर दिन सुधर रहे हैं। आने वाले कुछ दिनों में स्थित बेहतर होगी।

यह भी पढ़ें : बैंक कर्मचारियों को अवैध लेन-देन के खिलाफ चेतावनी, जमाकर्ता की पहचान के बिना पैसे जमा कर रहे थे कर्मचारी

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement