Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. E-commerce के मार्केट प्‍लेस मॉडल में 100% FDI को मिल सकती है मंजूरी, सरकार कर रही है विचार

E-commerce के मार्केट प्‍लेस मॉडल में 100% FDI को मिल सकती है मंजूरी, सरकार कर रही है विचार

सरकार ई-कॉमर्स रिटेलिंग के मार्केट प्‍लेस मॉडल में 100 फीसदी एफडीआई की मंजूरी देने पर विचार कर रही है। इससे सरकार और जयादा विदेशी निवेश आकर्षित करेगी।

Abhishek Shrivastava
Published on: February 09, 2016 19:04 IST
E-commerce के मार्केट प्‍लेस मॉडल में 100% FDI को मिल सकती है मंजूरी, सरकार कर रही है विचार- India TV Paisa
E-commerce के मार्केट प्‍लेस मॉडल में 100% FDI को मिल सकती है मंजूरी, सरकार कर रही है विचार

नई दिल्‍ली। सरकार ई-कॉमर्स रिटेलिंग के मार्केट प्‍लेस मॉडल में 100 फीसदी विदेशी प्रत्‍यक्ष निवेश (एफडीआई) की मंजूरी देने पर विचार कर रही है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्‍य और जयादा विदेशी निवेश को आकर्षित करना है। सूत्रों ने बताया कि ई-कॉमर्स, आईटी और आईटीईएस के लिए एफडीआई नियम विस्‍तृत गाइडलाइंस का हिस्‍सा होंगे, जिसे सरकार जल्‍द ही जारी करेगी।

पिछले हफ्ते डीआईपीपी, कॉरपोरेट अफेयर्स और इकोनॉमिक अफेयर्स डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें इस मुद्दे पर विस्‍तार से चर्चा की गई थी। सूत्रों के मुताबिक डीआईपीपी ने ई-कॉमर्स के मार्केट प्‍लेस मॉडल में 100 फीसदी एफडीआई करने का सुझाव दिया है। इस प्रकार के मॉडल में ई-कॉमर्स कंपनी खरीदारों और विक्रेताओं को एक ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराती है। वर्तमान में ग्‍लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और ई-बे भारत में ऑनलाइन मार्केटप्‍लेस का संचालन कर रही हैं, जबकि घरेलू कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट और स्‍नैपडील विदेशी निवेश के साथ इस मॉडल पर काम कर रही हैं। विभिन्‍न ऑनलाइन रिटेल मॉडल को लेकर कोई स्‍पष्‍ट एफडीआई गाइडलाइंस नहीं हैं।

एक ई-कॉमर्स कंपनी अपना बिजनेस या तो मार्केट प्‍लेस मॉडल या इनवेंट्री बेस्‍ड मॉडल के आधार पर चला सकती है। इनवेंट्री बेस्‍ड मॉडल में कंपनी का अपना स्‍वयं का वेयरहाउस होता है, जहां सामान रखा जाता है। अधिकारियों ने ई-कॉमर्स की परिभाषा भी तय करने पर विचार किया। इसमें खरीदार और विक्रेता के बीच इंटरनेट, मोबाइल और टेलीवीजन के जरिये होने वाले इलेक्‍ट्रॉनिक ट्रांजैक्‍शन को भी कवर किया जा सकता है।

डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल पॉलिसी एंड प्रमोशन (डीआईपीपी) ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के बीच छिड़ी जंग के बीच ई-कॉमर्स सेक्‍टर के लिए गाइडलाइंस तैयार करने में जुटा है। डिपार्टमेंट इसके लिए राज्‍यों, ई-कॉमर्स कंपनियों और अन्‍य विभागों के साथ चर्चा कर चुका है। वर्तमान में केवल बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स में ही 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement