Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Disinvestment : चौथी तिमाही में NMDC, Nalco, MOIL में सरकार बेच सकती है अपनी हिस्‍सेदारी

Disinvestment : चौथी तिमाही में NMDC, Nalco, MOIL में सरकार बेच सकती है अपनी हिस्‍सेदारी

जनवरी-मार्च में NMDC, Nalco और MOIL जैसी सार्वजनिक कंपनियों में Disinvestment शुरू कर सकती है। इससे सरकार को 6,000 करोड़ रुपए मिलने की है उम्मीद।

Manish Mishra
Published : October 09, 2016 12:38 IST
Disinvestment : चौथी तिमाही में NMDC, Nalco, MOIL में सरकार बेच सकती है अपनी हिस्‍सेदारी
Disinvestment : चौथी तिमाही में NMDC, Nalco, MOIL में सरकार बेच सकती है अपनी हिस्‍सेदारी

नई दिल्‍ली। सरकार मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में NMDC, Nalco और MOIL जैसी सार्वजनिक कंपनियों में Disinvestment (विनिवेश) शुरू कर सकती है। इससे सरकारी खजाने को 6,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने शेयरों की पुनर्खरीद एवं लोक उपक्रमों में Disinvestment के जरिए 21,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। पिछले महीने अमेरिका, लंदन, सिंगापुर और हांगकांग में निवेशकों के साथ बैठक के NMDC के शेयरों के लिए निवेशकों में अच्छी मांग देखी गई।

यह भी पढ़ें : एनएमडीसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना, सरकारी खजाने में आएंगे 3,900 करोड़ रुपए

तीनों कंपनयिों में 10-10 फीसदी हिस्‍सेदारी बेचने की है योजना

  • सरकार की योजना तीनों लोक उपक्रमों में दस-दस प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की है जिससे सरकारी खजाने को मौजूदा बाजार कीमतों के हिसाब से 6,000 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।
  • ये तीनों लोक उपक्रम इस वित्त वर्ष में शेयरों की पुनर्खरीद करने की घोषणा कर चुके हैं।
  • Nalco ने यह प्रक्रिया पिछले ही महीने पूरी की है जबकि NMDC और MOIL द्वारा अपने शेयरों की पुनर्खरीद अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें : यहां निवेश करने पर मिलेगा RBI के रेपो रेट कटौती का फायदा, साल में पाइए 12% तक का रिटर्न

सूत्रों के अनुसार, शेयरों की पुनर्खरीद कार्यक्रम के बाद उन्हें बिक्री के लिए फिर उपलब्‍ध कराने से पहले कम से कम 12 हफ्ते अपने पास ही रखना होता है। वर्तमान में सरकार के पास NMDC और MOIL में 80 प्रतिशत और Nalco में 74.58 फीसदी हिस्सेदारी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement