मुंबई। सरकार ने नए डिजाइन वाला स्थायी खाता संख्या (PAN) कार्ड जारी करना शुरू कर दिया है। इसमें अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं जिससे इससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में लिखी है। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बैंक खातों का जांचा जाएगा पुराना इतिहास, 28 फरवरी तक देना होगा सबको PAN या फॉर्म-60
नए आवेदकों को मिलेगा ये नया कार्ड
- नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल तथा यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने डेवल्प किया है।
- इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।
पैन कार्ड पर लिखे नंबरों का क्या होता है मतलब, समझिए
PAN Card numbers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
QR कोड के साथ जुड़े कई सुरक्षा फीचर्स
- एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिकनए पैन कार्ड का वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। लेकिन यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है।
- सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड जोड़ा है जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी।
- सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैनकार्ड के लिए आवेदन करते हैं।
PAN कार्ड में ऐसा करा सकते है करेक्शन, तस्वीरों में देखिए पूरा प्रोसोस
how to do corrections in your pan card1
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa