नई दिल्ली। Paytm और रिलायंस जियो को अपने विज्ञापनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर इस्तेमाल करने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं। इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने इन कंपनियों से पूछा है कि क्या आपने फोटो इस्तेमाल करने से पहले अनुमति ली थी?
इसके साथ ही उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह लोगों को बताएं कि राज्य चिह्न और नाम कानून 1950 के तहत जिन नामों और चिह्नों के वाणिज्यिक इस्तेमाल पर रोक है उनके लिए पहले अनुमति ली जाए।
यह भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर बैंक ट्रांजैक्शन चार्ज हो सकता है खत्म, RBI ने किया ब्याज दरें भी घटाने का प्रस्ताव
विज्ञापन में किया था PM की तस्वीर का इस्तेमाल
- Paytm ने नोटबंदी के एलान के अगले दिन विज्ञापन जारी किया और इस कदम का समर्थन किया था।
- इस विज्ञापन में PM मोदी की बड़ी सी तस्वीर लगी थी।
- वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने डिजिटल इंडिया का समर्थन करते हुए मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल अपने विज्ञापनों किया था।
- इसके बाद इन दोनों कंपनियों की काफी आलोचना हुई थी।
- साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विपक्ष के निशाने पर आ गए थे।
- विपक्षी दलों ने उन पर इन कंपनियों का करीबी होने का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़ें : Google है दुनिया का टॉप ब्रांड Apple दूसरे नंबर पर, टॉप 100 से बाहर हुआ Tata Group
विज्ञापनों के बाद विपक्ष के निशाने पर थे प्रधानमंत्री
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तो Paytm की व्याख्या करते हुए इसे पे टू मोदी करार दिया था।
- उन्होंने कहा था, ‘कैशलेस इकॉनमी का यही आइडिया है। कुछ लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो। यही चल रहा है।‘
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मोदी पर हमला किया था।
- उन्होंने कहा था, ‘भारत के प्रधानमंत्री एक कंपनी के सेल्समैन बन गए हैं, जिस कंपनी के 40 प्रतिशत शेयर ब्लैकलिस्टेड चीनी कंपनी के पास है।‘
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी PM मोदी पर Paytm को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया था।