नई दिल्ली। सरकार ने सस्ते क्रूड का फायदा उठाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में तेज बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने आज पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर की ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि इस तेजी का असर आम ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। दरअसल क्रूड में रिकॉर्ड गिरावट की वजह से ये बढ़त कीमतों में एडजस्ट हो जाएगी और ड्यूटी बढ़ाने के बावजूद तेल कीमतें स्थिर बनी रहेंगी।
पिछले महीने ही ब्रेंट क्रूड की कीमतें 20 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गई थीं। भारत की क्रूड बॉस्केट में ब्रेंट क्रूड की कीमतों का असर देखने को मिलता है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारत के लिए क्रूड बिल काफी घट गया था। हालांकि कोरोना संकट से निपटने में जरूरी फंड जुटाने के लिए सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा उठाने की योजना पहले से ही बना रखी थी। 23 मार्च को ही सरकार ने एक्साइज ड्यूटी की सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी थी। घटते क्रूड बिल पर एक्साइज बढाने से सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है। इससे बिना ईंधन की कीमत बढ़ाए सरकार जरूरी फंड को जुटा सकेगी।