Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की स्थिति सुधरने की उम्मीद

सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की स्थिति सुधरने की उम्मीद

सरकार ने उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्यों की ओर से विभिन्न किस्म की पहले से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत का स्थान बेहतर हो सकता है।

Dharmender Chaudhary
Published : July 28, 2016 15:01 IST
सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में स्थिति सुधरने की उम्मीद, वर्ल्ड बैंक की लिस्ट में भारत 130वें स्थान पर
सरकार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में स्थिति सुधरने की उम्मीद, वर्ल्ड बैंक की लिस्ट में भारत 130वें स्थान पर

नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्यों की ओर से विभिन्न किस्म की पहले से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत का स्थान बेहतर हो सकता है। औद्योगिक नीति एवं संवद्र्धन विभाग सचिव रमेश अभिषेक ने कहा, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक हम रैंकिंग में सुधार के साथ 130वें स्थान पर पहुंचे हैं।

इस साल भी हमें कुछ सुधार की उम्मीद है क्योंकि केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और राज्यों ने कई तरह की पहले की हैं। वह फिक्की के पर्यटन निवेशक सम्मेलन में बोल रहे थे। भारत वर्ल्ड बैंक की ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2016 में 130वें स्थान था। इससे एक साल पहले देश की रैंकिंग जो 134वीं थी। अभिषेक ने कहा कि अन्य पहलों के अलावा निवेश अनुकूल माहौल से पर्यटन क्षेत्र में और निवेश लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने, रोजगार सृजन और देश की आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने की विशाल संभावनाएं हैं।

अभिषेक ने कहा कि इस क्षेत्र में हालांकि स्वत: स्वीकृत मार्ग से 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) निवेश की अनुमति है और पिछले दो साल में देश में दो अरब डॉलर का निवेश आया। पर्यटन मंत्रालय अब निवेश को सुविधा और बढ़ावा प्रदान करने के लिए इन्वेस्ट इंडिया के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्टअप से इस क्षेत्र की समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी। सचिव ने उद्योग से यह भी अपील की कि पर्यटन उद्योग पर ज्यादा जोर डालने के संबंध में उद्योग सलाह दे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement