Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने गेहूं का MSP 110 रुपए बढ़ाया, चने के समर्थन मूल्य में 400 रुपए का इजाफा

सरकार ने गेहूं का MSP 110 रुपए बढ़ाया, चने के समर्थन मूल्य में 400 रुपए का इजाफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज 2017-18 के लिए पूरी रबी की फसल के लिए MSP की मंजूरी दी।

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : October 25, 2017 10:24 IST
सरकार ने गेहूं का MSP 110 रुपए बढ़ाया, चने के समर्थन मूल्य में 400 रुपए का इजाफा
सरकार ने गेहूं का MSP 110 रुपए बढ़ाया, चने के समर्थन मूल्य में 400 रुपए का इजाफा

नई दिल्ली। सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) आज 110 रुपये बढ़ाकर 1,735 रुपये प्रति कर दिया। साथ ही चना के समर्थन मूल्य में 400 और मसूर के MSP 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने आज 2017-18 के लिए पूरी रबी की फसल के लिए MSP की मंजूरी दी। MSP वह मूल्य होता है जिस पर सरकार किसानों से खाद्यान्न की खरीद करती है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल ने गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ाकर 1,735 रुपये प्रति क्विंटल किया है। पिछले साल यह 1,625 रुपये प्रति क्विंटल था।

चने के समर्थन मूल्य में 400 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है और इसे बढ़ाकर 4400 रुपए किया गया है। चने के साथ मसूर के समर्थन मूल्य में भी 300 रुपए का इजाफा हुआ है और इसे बढ़ाकर 4250 रुपए प्रति क्विटंल किया गया है। इसी तरह सरसों के समर्थन मूल्य में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है और इसे 4,000 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है, जौ का समर्थन मूल्य 85 रुपए बढ़ाकर 1410 रुपए और सूरजमुखी का समर्थन मूल्य 400 रुपए बढ़ाकर 4100 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement