Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, धान का समर्थन मूल्य 200 और मूंग का 1400 रुपए बढ़ा

मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, धान का समर्थन मूल्य 200 और मूंग का 1400 रुपए बढ़ा

केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है, खरीफ मार्केटिंग सीजन 2018-19 के लिए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated : July 04, 2018 13:25 IST
Government hikes MSP for Kharif crops for 2018-19 marketing season

Government hikes MSP for Kharif crops for 2018-19 marketing season

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है, खरीफ मार्केटिंग सीजन 2018-19 के लिए खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए प्रति क्विंटल  बढ़ा दिया गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

इस बढ़ोतरी के बाद अब सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1550 रुपए से बढ़कर 1750 रुपए और ए ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 180 रुपए बढ़कर 1770 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। धान के अलावा अन्य खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक मूंग के समर्थन मूल्य में 1400 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है, इस बढ़ोतरी के बाद मूंग का समर्थन मूल्य 5575 रुपए से बढ़कर अब 6975 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

इनके अलावा रागी के समर्थन मूल्य में 997 रुपए, उड़द के समर्थन मूल्य में 200 रुपए और सोयाबीन के समर्थन मूल्य में 349 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इस  बढ़ोतरी के बाद अब रागी का समर्थन मूल्य बढ़कर 2897 रुपए, उड़द का समर्थन मूल्य 5600 रुपए और सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़कर 3399 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

सभी 14 खरीफ फसलों का नया समर्थन मूल्य इस तरह से है

kharif msp 2018-19
फसल नया MSP (रु/क्विंटल) पुराना MSP (रु/क्विंटल) बढ़ोतरी (रु/क्विंटल)
सामान्य धान 1750 1550 200
ए ग्रेड धान 1770 1590 180
तुअर 5675 5450 225
उड़द 5600 5400 200
मूंग 6975 5575 1400
सोयाबीन 3399 3050 349
मूंगफली 4890 4450 440
तिल 6249 5300 949
सूरजमुखी 5388 4100 1288
रागी 2897 1900 997
बाजरा 1950 1425 525
ज्वार 2430 1725 705
कपास (मीडियम) प्रति 170 किलो 5150 4020 1130
कपास (लॉन्ग स्टेपल) प्रति 170 किलो 5450 4320 1130

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement