Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 500 रुपए और इससे छोटे नोटों की सप्लाई पर जोर, बाजार से गायब हो रहे 2 हजार रुपए के नोट

500 रुपए और इससे छोटे नोटों की सप्लाई पर जोर, बाजार से गायब हो रहे 2 हजार रुपए के नोट

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार 500 रुपए और इससे छोटे मूल्य के नोटों की छपाई और सप्लाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Dharmender Chaudhary
Published : Mar 21, 2017 06:42 pm IST, Updated : Mar 21, 2017 06:42 pm IST
500 रुपए और इससे छोटे नोटों की सप्लाई पर जोर, बाजार से गायब हो रहे 2 हजार रुपए के नोट- India TV Paisa
500 रुपए और इससे छोटे नोटों की सप्लाई पर जोर, बाजार से गायब हो रहे 2 हजार रुपए के नोट

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि सरकार 500 रुपए और इससे छोटे मूल्य के नोटों की छपाई और सप्लाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है। ताकि बड़ी राशि वाले नोटों को दबाकर रखने से बचा जा सके।

दास ने कहा, फिलहाल 500 रुपए व इससे छोटे नोटों की छपाई और सप्लाई पर जोर दिया जा रहा है ताकि लोगों के पास 500 रुपए के नोट अधिक हों। ऐसी आशंकाएं व्यक्त की जा रहीं हैं कि 2000 रुपए के नोटों को फिर से दबाकर रखा जा सकता है, यह नहीं होना चाहिए।

नोटबंदी के तुरंत बाद 2000 रुपए मूल्य का नोट लाने के सरकार के कदम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके पीछे शुरुआती मकसद नई मुद्रा को जल्द से जल्द बाजार में लाना सुनिश्चित करना था। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा की। इसके तहत 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया। इससे एक तरह से लगभग 86 प्रतिशत मुद्रा चलन से बाहर हो गई। सरकार ने इसके साथ ही नोटों का आकार भी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा निर्देशों के अनुरूप छोटा किया है। इसके परिणामस्वरूप नोटों की छपाई 20 प्रतिशत बढ़ी है।

एफआरबीएम समिति की सिफारिशों के बारे में दास ने कहा कि इसकी प्रमुख सिफारिशों को 2017-18 के बजट में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि एन.के. सिंह की अध्यक्षता वाली एफआरबीएम समिति की रिपोर्ट बजट से कुछ दिन पहले ही प्राप्त हुई है। सरकार समिति की अन्य सिफारिशों को देख रही है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement