Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार को आधारभूत क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद, चार करोड़ रोजगारों का सृजन

सरकार को आधारभूत क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद, चार करोड़ रोजगारों का सृजन

नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार को 2019 तक आधारभूत क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है जो चार करोड़ रोजगारों के सृजन में मदद करेगा।

Abhishek Shrivastava
Updated : May 24, 2016 21:47 IST
सरकार को आधारभूत क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद, चार करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार
सरकार को आधारभूत क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद, चार करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार को 2019 तक आधारभूत क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है, जो चार करोड़ रोजगारों के सृजन में मदद करेगा।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने साक्षात्कार में कहा, पहले दो साल विरासत में मिली ठप परियोजनाओं को शुरू कराने और उसे अन्य समस्याओं को ठीक करने में लग गए। हम ढाई लाख करोड़ की परियोजनाओं को शुरू करवाने का ही प्रबंध कर सके क्योंकि हमारे अधिकतर प्रयास व्यवधानों को दूर करने के ही रहे। बुनियादी ढांचा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था लेकिन धैर्य से हमने विकास की राह में बाधक समस्याओं को दूर किया।

यह भी पढ़ें- भारत में चीन का निवेश छह गुना बढ़ा, 2015 में बढ़कर हुआ लगभग 87 करोड़ डॉलर

उन्होंने कहा, अगले तीन सालों में हमें इस क्षेत्र में 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश की उम्मीद है। हमने 3.85 लाख करोड़ की 403 फंसी हुई परियोजनाओं में से अधिकतर पर काम शुरू कर दिया है। जो विकासकर्ता दूर चले गए थे उन्हें वापस लाया गया है और अब अभूतपूर्व तरीके से काम होने के लिए मंच तैयार हो चुका है। उन्होंने कहा नीति संबंधी मसलों के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 21 बड़े निर्णय लेकर राजमार्ग क्षेत्र समस्याओं को दूर किया है। इस निवेश से देश में चार करोड़ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे और यह 2019 तक देश के सकल घरेलू उत्पाद में तीन फीसदी की वृद्धि करेगा।

यह भी पढ़ें- टिम कुक की भारत में दिलचस्‍पी से घबराया चीन, हजारों नौकरियों पर मंडरा सकता है खतरा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement