Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्याज कीमतों को घटाने के लिए सरकार ने उठाया कदम, साल खत्म होने तक लागू रहेगी स्टॉक लिमिट

प्याज कीमतों को घटाने के लिए सरकार ने उठाया कदम, साल खत्म होने तक लागू रहेगी स्टॉक लिमिट

सोमवार को केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने स्टॉक लिमिट की समयसीमा में की गई बढ़ोतरी के बारे मे जानकारी दी है

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 17, 2017 13:27 IST
प्याज कीमतों को घटाने के लिए सरकार ने उठाया कदम, साल खत्म होने तक लागू रहेगी स्टॉक लिमिट
प्याज कीमतों को घटाने के लिए सरकार ने उठाया कदम, साल खत्म होने तक लागू रहेगी स्टॉक लिमिट

नई दिल्ली। प्याज की लगातार बढ़ रही कीमतों को काबू में करने के लिए सरकार कदम उठाया है, प्याज कारोबारियों पर जो स्टॉक लिमिट 31 अक्टूबर तक लागू की गई थी अब उसे बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। सोमवार को केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने स्टॉक लिमिट की समयसीमा में की गई बढ़ोतरी के बारे मे जानकारी दी है।

हाल के दिनों में प्याज की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, देश की राजधानी दिल्ली में अक्टूबर के दौरान प्याज का भाव करीब 38 फीसदी तक बढ़ा है, सितंबर अंत में दिल्ली में प्याज का रिटेल भाव 31 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया था और सोमवार को भाव 42 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया। देश की कई दूसरी मंडियों में भी प्याज 40 रुपए किलो या इससे ऊपर बिक रहा है, सोमवार को हिसार, करनाल, पंचकुला, आगरा, गोरखपुर, रायगढ़, ग्वालियर और गुवाहाटी में प्याज का भाव 40 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है। ऐसे में कीमतों में आगे बढ़ोतरी न हो इसके लिए सरकार ने प्याज पर स्टॉक लिमिट को और 2 महीने के लिए बढ़ा दिया है।

 प्याज की कीमतों में आई बढ़ोतरी के लिए इसके बढ़ने हुए निर्यात को वजह माना जा रहा है। मौजूदा वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 4 महीने यानि अप्रैल से जुलाई के दौरान देश से कुल 12,29,510 टन प्याज का निर्यात हो चुका है जबकि वित्तवर्ष 2016-17 में इस दौरान 7,88,257 टन का निर्यात हुआ था। इस साल ज्यादा निर्यात की वजह से भाव में बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि देश में इस साल प्याज की रिकॉर्डतोड़ पैदवार है जिस वजह से मंडियों में आगे चलकर सप्लाई पर्याप्त रहने की उम्मीद है। इन हालात में लंबी अवधि में प्याज के भाव में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की आशंका नहीं है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail