नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) से अभी तक महंगाई भले ही ज्यादा नहीं घटी हो लेकिन इससे सरकार का खजाना भरना शुरू हो गया है, कम से कम शुरुआती 2 हफ्ते में तो ऐसा ही हुआ है। GST से सरकार को होने वाली कमाई के सटीक आंकड़े तो अक्टूबर में मिलेंगे लेकिन शुरुआती आंकड़ों से लग रहा है कि सरकार को फायदा हो रहा है। पहले 15 दिन यानि पहली जुलाई से लेकर 15 जुलाई के आंकड़े देखने से लग रहा है कि राजस्व में करीब 11 फीसदी का इजाफा हुआ है। बुधवार को केंद्रीय उत्पाद शुल्क एंव सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) ने यह जानकारी दी है।
ऐसा माना जा रहा है कि GST के तहत देश में कुल 80 लाख पंजीकरण हो जाएंगे, अबतक कुल 75 लाख पंजीकरण हो चुके हैं। ज्यादा व्यापारियों के पंजीकृत होने से सरकार को ज्यादा टैक्स मिल सकेगा जिससे सरकार की कमाई बढ़ेगी।