नई दिल्ली। अगर आपके पास भी एक से अधिक पैनकार्ड है, तो यह खबर आपको परेशानी में डालने वाली है। सरकार अब तक 11.44 लाख पैनकार्ड निरस्त कर चुकी है। राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने बताया कि एक व्यक्ति के एक से अधिक पैनकार्ड पर सरकार तेजी से लगाम लगाने जा रही है। इसी के चलते एक से अधिक पैन कार्ड होने की दशा में या तो इन्हें बंद कर दिया गया है, या निरस्त कर दिया गया है।
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने बताया कि 27 जुलाई तक देश भर में 11,44,211 ऐसे पैन कार्ड पाए गए हैं जिसे एक ही व्यक्ति के नाम पर दो या अधिक बार जारी किया गया है। अब इन्हें बंद या फिर निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि पैन आवंटन का नियम है प्रति व्यक्ति एक पैन कार्ड ही जारी किया जाए। इसी के साथ ही गंगवार ने बताया कि 27 जुलाई तक विभाग ने 1,566 फर्जी पैन की पहचान की है।
फर्जी पैन कार्ड पकड़ने की इस कोशिश में आधार लिंकिंग भी काफी मदद दे रही है। सरकार ने करदाताओं से 31 अगस्त तक आधार को पैन से जोड़ने के लिए कहा है। 31 अगस्त तक आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं होने पर रद्द कर दिया जाएगा। गंगवार ने संसद में कहा कि नोटबंदी के बाद लगभग 900 समूहों पर छापेमारी की गई। जिसमें में करीब 900 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई और करीब 7961 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। ये आंकडें नवंबर 2016 से मार्च 2017 के दौरान की गई छापेमारी के हैं।