Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. EPFO के सदस्‍यों को मिलेगा सस्‍ता घर, सरकार कर रही है कम लागत वाली आवास योजना पर विचार

EPFO के सदस्‍यों को मिलेगा सस्‍ता घर, सरकार कर रही है कम लागत वाली आवास योजना पर विचार

रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के पांच करोड़ से अधिक सदस्‍यों के लिए सरकार सस्‍ता घर उपलब्‍ध कराने की एक योजना पर काम कर रही है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: May 09, 2016 18:52 IST
Low-cost Housing: EPFO के सदस्‍यों को मिलेगा सस्‍ता घर, सरकार कर रही है कम लागत वाली आवास योजना पर विचार- India TV Paisa
Low-cost Housing: EPFO के सदस्‍यों को मिलेगा सस्‍ता घर, सरकार कर रही है कम लागत वाली आवास योजना पर विचार

नई दिल्‍ली। रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO के पांच करोड़ से अधिक सदस्‍यों के लिए यह बड़ी खबर है। सरकार ईपीएफओ के सदस्‍यों को कम लागत पर सस्‍ता घर उपलब्‍ध कराने की एक योजना पर सरकार काम कर रही है। श्रम मंत्री बंडारू दत्‍तात्रेय ने लोकसभा में बताया कि सरकार कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के सदस्‍यों को कम लागत वाला सस्‍ता घर उपलब्‍ध कराने की योजना पर काम कर रही है। यह अभी चर्चा के प्रारंभिक चरण में है।

लोकसभा में सवाल पूछा गया था कि क्‍या सराकर या ईपीएफओ ने कोई ऐसी योजना बनाई है या प्रस्‍ताव किया है, जो अपने सदस्‍यों को भविष्‍य में पीएफ योगदान को गिरवी रख सस्‍ते घर खरीद सकते हैं। पिछले साल, यह प्रस्‍ताव ईपीएफओ के बोर्ड ऑफ ट्रस्‍टी की 16 सितंबर को हुई बैठक के एजेंडे में रखा गया था। यह प्रस्‍ताव अपने सदस्‍यों को अपने भविष्‍य के पीएफ योगदान को गिरवी रख सस्‍ते घर खरीदने की अनुमति देता है। ईपीएफओ सदस्‍यों को घर की सुविधा पर बनी विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट ट्रस्‍टी के सामने पेश की है।

कमेटी ने एक ऐसी योजना का सुझाव दिया है कि जिसमें सदस्‍यों को घर खरीदने की सुविधा देने की बात कही गई है, जिसमें सदस्‍ये अपने पीएफ जमा से एडवांस हासिल करने का हकदार होगा और उन्‍हें अपने भविष्‍य के पीएफ योगदान को भुगतान के लिए ईएमआई के रूप में गिरवी रखने की सुविधा होगी।

ऐसे जानें अपने पीएफ एकाउंट का बैलेंस

PF account gallery

indiatvpaisapfac (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (6)IndiaTV Paisa

कमिटी ने यह भी सुझाव दिया है कि सदस्‍य बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों से लोन लेकर यह घर खरीदेंगे और प्रॉपर्टी की हाइपोथेकेशन लोन देने वाले के पास होगी। यह भी सुझाव दिया गया है कि आवास और शहरी गरीबी उन्‍मूलन मंत्रालय की योजनाओं का लाभ बढ़ाकर इस योजना के लाभार्थियों को भी दिया जाए। हालांकि, कमिटी ने सुझाव दिया है कि यह योजना उन कम आय वाले कर्मचारियों के लिए हो जो ईपीएफओ के सदस्‍य हैं और जो अपनी पूरी सेवा काल के दौरान घर नहीं खरीद सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement