नई दिल्ली। सरकार ने 1.6 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द कर दिए जिससे सालाना सब्सिडी बिल में करीब 10,000 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है। यह बात वित्त सचिव अशोक लवासा ने कही। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से रसोई गैस पर सब्सिडी देकर 14,872 करोड़ रुपए बचाए और इस साल के अंत तक 150 अन्य योजनाओं को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) से जोड़ेगी।
डीबीटी के तहत आधार का उपयोग लाभार्थी के बैंक खातों में सब्सिडी की राशि हस्तांतरित की जाती है जिससे इसके दुरूपयोग की आशंका खत्म हो जाती है। इससे फर्जी लाभार्थियों को हटाने में मदद मिली है जिससे विभिन्न तरह की कल्याणकारी परियोजना में उल्लेखनीय बचत हुई है। व्यय विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे लवासा ने कहा, डीबीटी के जरिए कुल बचत योजना दर योजना पर निर्भर करती है। हमने अभी आकलन नहीं किया है। फर्जी राशन कार्ड का खत्म करने के संबंध में कुछ ऐसे संकेत हैं। इसलिए 1.6 करोड़ से अधिक राशन कार्ड रद्द किए जा चुके हैं। सिर्फ इसी के मद्देनजर करीब 10,000 करोड़ रुपए की बचत का अनुमान है।
मार्च 2015 तक 11 करोड़ परिवार थे जिनके पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड थे। इसी तरह रसोई गैस के मामले में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से 3.5 करोड़ फर्जी उपभोक्ताओं को छांटने में मदद मिली है। इससे सालाना 14,982 करोड़ रुपए की सब्सिडी बचाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, मनरेगा (ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत ऐसी ही प्रतिक्रिया मिली है और फर्जी रोजगार कार्ड खत्म किए जाने से 2015-16 में 10 फीसदी की बचत हुई है।