नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट और ट्रांजेक्शन के लिए यदि आप भीम ( BHIM ) ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर फायदेमंद है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सरकार से सिफारिश की है कि भीम ऐप पर रेफरल बोनस में इजाफा किया जाए। फिलहाल भीम पए पर 10 रुपए का रेफरल बोनस मिलता है। जिसे बढ़ाकर 25 रुपए करने की सिफारिश की गई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस सिफारिश को मान सकती है।
बैंकों के साथ नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने केंद्रीय वित्तमंत्राल से कहा है कि भीम ( BHIM ) ऐप पर रेफरल बोनस को 10 रुपए से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया जाए। जो व्यक्ति भीम ऐप का इस्तेमाल करता है और अपने फोन से दूसरे लोगों को इस ऐप को रेफर करता है उसे प्रति रेफरल 10 रुपए बोनस मिलता है, बैंकों और NPCI ने इस बोनस को 25 रुपए किए जाने की मांग की है।