नई दिल्ली। सरकार ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की निदेशक पमी दुआ तथा आईआईएम-अहमदाबाद के रवीन्द्र एच ढोलकिया को नीतिगत दर निर्धारण के लिए गठित मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का सदस्य बनाया है।
- नीतिगत दर निर्धारण का जिम्मा संभालने वाली समिति में छह सदस्य होंगे।
- इसमें सरकार तथा रिजर्व बैंक दोनों तीन-तीन सदस्यों को नामित करेंगे।
- मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने एमपीसी के सदस्य के रूप में तीन प्रख्यात विशेषज्ञों को नियुक्त करने की मंजूरी दी है।
- रिजर्व बैंक द्वारा नामित सदस्यों में गवर्नर, डिप्टी गवर्नर तथा केंद्रीय बैंक के एक और सदस्य होंगे।
एम्बिट अल्फा का अधिग्रहण करेगी एडलवाइस
वित्तीय सेवा कंपनी एडलवाइस ने कहा कि उसके समूह की एक कंपनी एम्बिट अल्फा फंड का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, एडलवाइस समूह की एक इकाई एम्बिट अल्फा फंड के अधिग्रहण करने को लेकर सहमित जताई है। इस कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 1,100 करोड़ रुपए से अधिक है।
- कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।
- यह अधिग्रहण जरूरी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।
- इस साल एडलवाइस समूह का यह दूसरा अधिग्रहण है।
- इस वर्ष मार्च में एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट ने जेपी मोर्गन के भारत में म्यूचुअल फंड कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
जुकरबर्ग, प्रिसीला करेंगे बीमारियों के उन्मूलन पर तीन अरब डॉलर खर्च
फेसबुक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसीला चान ने इस सदी के अंत तक सभी बीमारियों के उन्मूलन के लिए अगले 10 साल में तीन अरब डॉलर खर्च करने का संकल्प जताया है।
- चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव के एक कार्यक्रम में प्रिसीला ने कहा कि हमारा लक्ष्य बच्चों में बीमारी से बचाव के लिए मिलकर काम करना है।
- वह स्वयं एक बाल चिकित्सक हैं।
- यह राशि चिकित्सा शोध एवं संबंधित क्षेत्रों में खर्च की जाएगी।
- जुकरबर्ग ने कहा कि इस पहल से बच्चों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाया जा सकेगा।