नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) को देश में लागू हुए 25 दिन हो चुके हैं लेकिन अब भी कारोबारियों के मन में इसको लेकर कई सवाल है। कई कारोबारियों ने अपने सवालों के जवाब सरकार से मांगे है। सरकार की तरफ से सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं। सरकार की तरफ से मटन लैग, सॉफ्ट ड्रिंक, बीड़ी, चूड़ी, खाखरा, कॉफी, जूट बैग, कच्चा कपास, गन्ना, महुआ के फूल जैसी कई तरह की वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स के बारे में जानकरी दी गई है।
सवाल: हाथ से बनने वाली बीड़ी पर कितना GST लागू है?
जवाब: इसके जवाब में कहा गया है कि सभी प्रकार की बीड़ी पर 28 फीसदी GST लागू होगा साथ में हाथ से बनने वाली बीड़ी पर प्रति हजार 1 रुपए और मशीन से बनने वाली बीड़ी पर प्रति हजार 2 रुपए एनसीसीडी लागू किया जाएगा।
सवाल: मटन लैग पर कितना GST है?
जवाब: मटन लैग सहित भेड़ या बकरे के ताजा मांस पर टैक्स लागू नहीं है, लेकिन मटन लैग सहित फ्रीज किए हुए मास पर 12 फीसदी GST लगेगा।
सवाल: एरेटेड ड्रिंक जैसे की सॉफ्ट ड्रिंक पर टैक्स की दर क्या होगी?
जवाब: सॉफ्ट ड्रिंक सहित सभी माल जिनमें मिलाई गई चीनी या अन्य मधुरित पदार्थ या सुरुधिकारक डाला गया है उनपर 28 फीसदी GST लगेगा।
सवाल: कॉफी का एचएसएन कोड क्या है और इसपर GST की क्या दर है?
जवाब: इनस्टेंट कॉफी का एचएसएन कोड 2101 है और इसपर 28 फीसदी की दर से GST लागू होगा।
सवाल: चूड़ियों पर GST की दर क्या है?
जवाब: प्लास्टिक की चूड़ियां जो हेडिंग 3926 के दायरे में आती हैं उनपर किसी तरह का टैक्स नहीं हैं, कांच की चूड़ियां जो हेडिंग 7018 के दायरे में आती हैं वह भी छूट प्राप्त हैं। लेकिन बेस मेटल्स की चूड़ियां चाहे वह मूल्यवान धातू से प्लेटेड हों या नहीं वह टैरिफ आइटम 7117 19 10 के अंतर्गत आती हैं और इनपर 3 फीसदी की दर से GST लागू है।
सवाल: भुने चने का एचएसएन कोड और टैक्स की दर क्या है?
जवाब: भुने चने का हेडिंग 2106 90 के अंतर्गत आता है और इसपर 12 फीसदी GST लागू है।
सवाल: खाखरा पर GST की दर क्या है?
जवाब: खाखरा उपभोग के लिए तैयार नमकीन, भुजिया, मिक्श्चर, चबैना, और ऐसी ही खाद्य श्रेणी में आएगा। इसकी हेडिंग 2106 90 है और इसपर भी 12 फीसदी GST लागू है।
सवाल: नमक के साथ छाछ में भिगोई मिर्च (मिलगेई) पर कितना GST है?
जवाब: मिलगेई पर 5 फीसदी की दर से GST लागू होगा।
सवाल: जूट यार्न, जूट डोर, जूट बैंग और जूट कपड़े पर GST की दर क्या है?
जवाब: जूट यार्न पर 5 फीसदी, जीट डोर पर 12 फीसदी, जूट बैग पर भी 12 फीसदी और जूट कपड़े पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा।
सवाल: शुगर मिल की तरफ से खरीदे जाने वाले गन्ने पर जीएसटी की क्या दर होगी?
जवाब: ताजा गन्ना GST छूट प्राप्त श्रेणी में आता है, अत: इसपर किसी तरह कै टैक्स नहीं है।
सवाल: कच्चे कपास पर लगने वाला 5 फीसदी GST, विपरीत प्रभार के तहत सीधा फैक्ट्री की तरफ से दिया जाता है। और यह किसके द्वारा देय होगा।
जवाब: अगर किसान कच्चे कपास की सप्लाई पंजीकृत व्यक्ति को करता है तो पंजीकृत व्यक्ति द्वारा GST विपरीत प्रभार के अंतर्गत देय होगा।
सवाल: महुआ के फूल का एचएसएन कोड क्या है और इसपर कितना GST है?
जवाब: महुआ के फूल का कोड 1212 है और इसपर 5 फीसदी GST लागू है।