नयी दिल्ली। अगर आपने भी नोटबंदी के बाद से जमकर डिजिटल पेमेंट किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के तहत आठ करोड़ डिजिटल लेनदेनों में से 15000 विजेताओं को चयन किया गया है।
एक सरकारी बयान में बताया गया है कि नौ नवंबर 2016 से 21 दिसंबर 2016 के बीच किए गए आठ करोड़ डिजिटल लेनदेनों में से कुल 15000 विजेताओं को चार श्रेणियों के तहत चुना गया है।
कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो योजनाएं-लकी ग्राहक योजना और डिजि धन व्यापार योजना की शुरूआत की थी। ये योजनाएं ग्राहक और व्यापारियों के लिए शुरू की गई हैं।
उन्होंने कहा था कि एक ड्रा के माध्यम से 15000 लोगों को क्रिसमस का तोहफा दिया जाएगा। इन सभी के खातों में 1000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा।