Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जल्द दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर नहीं लगेगा चार्ज, सरकार और आरबीआई कर रही है तैयारी

जल्द दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर नहीं लगेगा चार्ज, सरकार और आरबीआई कर रही है तैयारी

दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकाले पर लगने वाला शुल्क जल्द खत्म हो सकता है। इसके लिए आरबीआई और वित्त मंत्रालय बीच बातचीत चल रही है।

Dharmender Chaudhary
Updated : March 07, 2016 14:37 IST
जल्द दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर नहीं लगेगा चार्ज, सरकार और आरबीआई कर रही है तैयारी
जल्द दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर नहीं लगेगा चार्ज, सरकार और आरबीआई कर रही है तैयारी

नई दिल्ली। दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकाले पर लगने वाला शुल्क जल्द खत्म हो सकता है। इसके लिए आरबीआई और वित्त मंत्रालय बीच बातचीत चल रही है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक बैंकिंग सेवा और सुविधा के विस्तार के इसे खत्म करने की तैयारी चल रही है। फिलहाल दूसरे बैंक के ATM से बिना शुल्क के आप 5 बार पैसा निकाल सकते हैं, उसके बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपए देना पड़ता है।

ट्रांजेक्शन के बजाए राशि पर लगे चार्ज

वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक आरबीआई को कहा गया है कि निर्धारित संख्या के बाद अन्य बैंक के एटीएम से पैसा निकालने वाली निकासी पर शुल्क को खत्म कर दिया जाए। इसकी बजाए दूसरे बैंक के एटीएम से निर्धारित राशि (एक लाख) से ज्यादा पैसा निकालने की स्थिति में ही शुल्क लिया जाए। इस व्यवस्था से मध्यम वर्ग को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा जिन्हें निर्धारित संख्या के बाद उसी बैंक का एटीएम ढूंढना पड़ता है जिसमें उनका खाता है। दूसरा विकल्प मंत्रालय की ओर से अन्य बैंक से निकासी की संख्या बढ़ाने (10 से 15 करने) को कहा है।

तस्वीरों में देखिए करंसी नोट्स पर सिक्योरिटी फीचर्स

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

ग्रामीण इलाकों में एटीएम की भारी कमी

अधिकारी के मुताबिक सरकार जनधन योजना के तहत देशभर में खुले 20 करोड़ से भी ज्यादा खाते को ध्यान में रखते हुए सरकार शुल्क खत्म करने के पक्ष में है। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम की संख्या काफी कम है। ऐसे में इतनी बड़ी तादाद में खोले गए खातों के लिए बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार करना जरूरी है। मौजूदा समय एक माह के भीतर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में अन्य बैंक के एटीएम से पांच निकासी निशुल्क हैं जबकि अन्य शहरों में यह संख्या तीन है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement