Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Google है दुनिया का टॉप ब्रांड Apple दूसरे नंबर पर, टॉप 100 से बाहर हुआ Tata Group

Google है दुनिया का टॉप ब्रांड Apple दूसरे नंबर पर, टॉप 100 से बाहर हुआ Tata Group

ब्रांड फाइनेंस ग्‍लोबल-500 2017 रिपोर्ट में टेक दिग्‍गज गूगल टॉप ब्रांड है। इसके बाद दूसरे स्‍थान पर Apple है। टाटा ग्रुप 82वें से खिसक कर 103 पर है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: February 04, 2017 15:46 IST
Google है दुनिया का टॉप ब्रांड Apple दूसरे नंबर पर, टॉप 100 से बाहर हुआ Tata Group- India TV Paisa
Google है दुनिया का टॉप ब्रांड Apple दूसरे नंबर पर, टॉप 100 से बाहर हुआ Tata Group

नई दिल्‍ली। ब्रांड फाइनेंस ग्‍लोबल-500 2017 रिपोर्ट में टेक कंपनी गूगल को टॉप ब्रांड बताया गया है। टाटा ग्रुप की रैंक 82वें स्‍थान से खिसक कर 103 हो गई है। 100 अरब डॉलर वाले इस समूह की रैंकिंग में इस गिरावट की वजह रतन टाटा और इसके हटाए गए पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री के बीच लड़ाई को माना जा रहा है।

अन्‍य भारतीय ब्रांड में एयरटेल की रैंकिंग में सुधार हुआ है। इस साल यह 190 स्‍थान पर है, जब‍कि पिछले साल इसकी रैंक 242 थी। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की रैंक भी इस साल 283 से सुधरकर 222 हो गई है।

  • आईटी प्रमुख इंफोसिस की रैंक 251 है, जो 2016 में 301 थी।
  • इस लिस्‍ट में टॉप पर टेक दिग्‍गज गूगल है। इसके बाद दूसरे स्‍थान पर Apple है।
  • Google अब दुनिया का सबसे मूल्‍यवान ब्रांड है। इसकी वैल्‍यू 109 अरब डॉलर है, जो कि पिछले साल 88 अरब डॉलर थी।
  • इस दौरान एप्‍पल को जो नुकसान हुआ है, उसका फायदा गूगल को मिला है।
  • पिछले पांच सालों से एप्‍पल ही दुनिया का सबसे मूल्‍यवान ब्रांड बना हुआ था।
  • 2016 में इसकी ब्रांड वैल्‍यू 145.9 अरब डॉलर से घटकर 107 अरब डॉलर पर आ गई है।
  • अपनी ब्रांड वैल्‍यू में 53 प्रतिशत वृद्धि के साथ अमेजन ने इस साल भी अपना तीसरा स्‍थान बरकरार रखा है।
  • सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस साल लिस्‍ट में 9वां स्‍थान हासिल किया है, पिछले साल उसकी रैंक 17वीं थी।
  • चीन के टेक ब्रांड अलीबाबा, वीचैट और टेनसेंट की वैल्‍यू में बहुत अधिक ग्रोथ रही, इनकी वैल्‍यू क्रमश: 94 प्रतिशत, 103 प्रतिशत और 124 प्रतिशत बढ़ी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement