सैन फ्रांसिस्को। कोरोना संकट के चलते बीते एक साल से वर्क फ्रॉम होम कर रहे गूगल के कर्मचारियों को अब दफ्तर आना होगा। गूगल का यह फैसला अमेरिका में उसके दफ्तरों पर लागू होगा। गूगल का मकसद अमेरिका में इस महीने से अपने कार्यालयों को खोलने का है। ऐसे में जिनकी इच्छा हो, वे ऑफिस आकर अपना काम कर सकते हैं। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ऊबर जैसी कुछ बड़ी कंपनियां आने वाले महीनों में अपने परिसरों और मुख्यालयों को दोबारा खोलने का प्लान बना रही हैं और इसी के मद्देनजर गूगल ने अपना यह फैसला लिया है।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
द वर्ज के मुताबिक, गूगल की योजना अप्रैल में एक सीमित कार्यक्षमता के साथ अपने कार्यालयों को खोलने का है। गूगल ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा, कुछ विशिष्ट मानदंडों के आधार पर कार्यालय अप्रैल में खोले जा सकते हैं, जिनमें वैक्सीन की उपलब्धता में अधिकता और कोविड-19 के मामलों में गिरावट शामिल हैं।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
गूगल और एल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई के मुताबिक, इस दौरान तीन दिन कर्मियों को ऑफिस आकर काम करना होगा और बाकी दिन उन्हें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी, ऐसे में काम पर लौटना उनके लिए सुरक्षित होगा।
पढ़ें- यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव